Shri hanuman BAJRANG baan lyrics in hindi, hanuman bajrang baan mp3 | greatbhajan
-- श्री बजरंग बाण --
bajrang baan lyrics in hindi |
-- श्री बजरंग बाण --
|| दोहा ||
निश्चय प्रेम प्रतीत ते || विनय
करे संमान ||
तेहि के कारज सकल शुभ || सिद्ध
करे हनुमान ||
|| चौपाई ||
जय हनुमंत संत हितकारी ||
सुन लीजे प्रभु अरज हमारी ||
जन के काज विलम्ब न कीजे ||
आतुर दोरि महा सुख दीजे ||
जेसे कूदि सिन्धु वहि पारा ||
सुरसा बदन पैठि बिस्तारा ||
आगे जाय लंकिनी रोका ||
मारेहु लात गई सुर लोका ||
जाय विभीषण को सुख दीन्हा ||
सीता निरखि परम पद लीन्हा ||
बाग उजारि सिन्धु महं बोरा ||
अति आतुर यम कातर तोरा ||
अक्षय कुमार मारि संहारा ||
लूम लपेटि लंक को जारा ||
लाह समान लंक जरि गई ||
जय जय धुनि सुर पुर महं भई ||
अब विलम्ब केहि कारण स्वामी ||
कृपा करहुं उर अन्तर्यामी ||
जय जय लक्ष्मण प्राण के दाता ||
आतुर होइ दु:ख करहुं निपाता ||
जय गिरिधर जय जय सुख सागर ||
सुर समूह समरथ भटनागर ||
ओम
हनु हनु हनु हनु हनुमन्त हठीले || बैरिहिं मारू बज्र की कीले ||
गदा बज्र लै बैरिहिं मारो ||
महाराज प्रभु दास उबारो ||
bajrang baan lyrics in hindi |
ओम कार हुंकार महाप्रभु धावो || बज्र गदा हनु विलम्ब न लावो ||
ओम
ह्रीं ह्रीं ह्रीं हनुमंत कपीसा || ओम
हुं हुं हुं हनु अरि उर शीशा ||
सत्य होउ हरि शपथ पायके ||
रामदूत धरु मारु धाय के ||
जय जय जय हनुमंत अगाधा ||
दु:ख पावत जन केहि अपराधा ||
पूजा जप तप नेम अचारा ||
नहिं जानत कछु दास तुम्हारा ||
वन उपवन मग गिरि गृह माहीं ||
तुम्हरे बल हम डरपत नाहीं ||
पाय परो कर जोरि मनावो ||
यह अवसर अब केहि गोहरावो ||
जय अंजनि कुमार बलवंता ||
शंकर सुवन धीर हनुमंता ||
बदन कराल काल कुल घालक ||
राम सहाय सदा प्रति पालक ||
भूत प्रेत पिशाच निशाचर ||
अग्नि बैताल काल मारीमर ||
इन्हें मारु तोहि शपथ राम की ||
राखु नाथ मरजाद नाम की ||
जनक सुता हरि दास कहावो ||
ताकी शपथ विलंब न लावो ||
जय जय जय धुनि होत अकाशा ||
सुमिरत होत दुसह दु:ख नाशा ||
चरण शरण करि जोरि मनावो ||
यहि अवसर अब केहि गोहरावो ||
उठु उठु चलु तोहिं राम दुहाई ||
पांय परो कर जोरि मनाई ||
bajrang baan lyrics in hindi |
ओम
हं हं हांक देत कपि चंचल || ओम
सं सं सहम पराने खल दल ||
अपने जन को तुरत उबारो ||
सुमिरत होय आनंद हमारो ||
यहि बजरंग बाण जेहि मारो ||
ताहि कहो फिर कौन उबारो ||
पाठ करे बजरंग बाण की ||
हनुमत रक्षा करे प्राण की ||
यह बजरंग बाण जो जापे ||
तेहि ते भूत प्रेत सब कांपे ||
धूप देय अरु जपै हमेशा ||
ताके तन नहिं रहे कलेशा ||
|| दोहा ||
प्रेम प्रतीतिहिं कपि भजे || सदा
धरे उर ध्यान ||
तेहि के कारज सकल शुभ || सिद्ध
करे हनुमान ||
------------------------------------
श्री
बजरंग बाण सार
bajrang baan lyrics in hindi |
हनुमान बजरंग बाण
माता सीता को ढूंढ कर परम आनंद की प्राप्ति की || आपने लंका में बागों को उजाड़ दिया और रावण के भेजे सैनिकों के यमदूत बने || जितनी जल्दी आपने अक्षय कुमार का संहार किया || जिस तरह आपने अपनी पूंछ से लंका को राख के समान जला दिया जिससे आपकी स्वर्ग में जय जयकार होने लगी || हे प्रभु अब आप देरी क्यों कर रहे हैं || आप भगवान राम के भ्राता लक्ष्मण के प्राण बचाने वाले | हे बजरंग बलि हनुमान आपकी जय हो || मैं बहुत व्याकुल हूं || आप मेरे कष्टों का निवारण करें || हे सुख के सागर बजरंग बलि आपकी जय हो || सभी देवताओं जितना सामर्थ्य रखने वाले पवन पुत्र हनुमान आपकी जय हो || हे परमेश्वर रुपी हठीले हनुमान बज्र की कीलों से शत्रुओं पर वार करो || अपनी बज्र की गदा लेकर बैरियों का नाश करो || हे बजरंग बलि महाराज प्रभु इस दास को छुटकारा दिलाओ ||
हे वीर हनुमान ओंकार की हुंकार भरकर अब हमारे कष्टों पर धावा बोलो व अपनी गदा से प्रहार करने में देरी न करें || हे शक्तिमान परमेश्वर बजरंग बलि हनुमान || हे हनुमान दुश्मनों के सर शरीर से अलग कर दो || श्री हरि खुद कहते हैं कि उनके शत्रुओं का विनाश रामदूत बजरंग बलि हनुमान तुरंत आकर करते हैं || हे बजरंग बलि मैं आपकी दिल की गहराइयों से जय जयकार करता हूं लेकिन प्रभु आपके होते हुए लोग किन अपराधों के कारण दुखी हैं || हे महावीर आपका ये दास पूजा|| जप|| तप|| नियम|| आचार कुछ भी नहीं जानता || जंगलों में|| उपवन में|| रास्ते में|| पहाड़ों में या फिर घर पर कहीं भी आपकी कृपा से हमें डर नहीं लगता || हे प्रभु मैं आपके चरणों में दंडवत हाथ जोड़कर आपको मनाऊं || इस समय मैं किस तरह आपकी पुकार लगाऊं हे अंजनी पुत्र || हे भगवान शंकर के अंश वीर हनुमान आपकी जय हो ||
bajrang baan lyrics in hindi |
हे हनुमान आपको भगवान श्री राम की दुहाई है उठकर चलो हम आपके पांव पड़ते हैं आपके सामने हाथ जोड़ते हैं || हे सदा चलते रहने वाले हनुमान ओम चं चं चं चं चले आओ || ओम हनु हनु हनु हनु श्री हनुमान चले आओ || ओम हं हं हे वानर राज आपकी हुंकार से राक्षसों के दिल सहम गए हैं || भयभीत हो गए हैं ओम सं सं || हे बजरंग बलि श्री हनुमान अपने भक्तो का तुरंत कल्याण करो || आपके सुमिरन से हमें आनंद मिले || जिसको यह बजरंग बाण लगेगा फिर उसका उद्धार कौन कर सकता है || जो इस बजरंग बाण का पाठ करता है श्री हनुमान स्वयं उसके प्राणों की रक्षा करते हैं ||
जो भी इस बजरंग बाण का जाप करता है || उससे भूत-प्रेत सब डरकर कांपने लगते हैं || जो बजरंग बलि महावीर हनुमान को धूप आदि देकर बजरंग बाण का जाप करता है उसे किसी प्रकार कष्ट नहीं सताता || जो महावीर श्री हनुमान का भजन करता है अपने हृद्य में सदा उनको धारण किये रहता है उनके सारे कार्यों को स्वयं हनुमान सिद्ध करते हैं ||
जय श्री राम
0 टिप्पणियाँ