Hanuman bajrang baan lyrics in hindi

Shri hanuman BAJRANG baan lyrics in hindi, hanuman bajrang baan mp3 | greatbhajan

            -- श्री बजरंग बाण --

bajrang baan lyrics in hindi


BAJRANG BAAN MP3



आज के ज़माने में अगर भगवान् हे तो हमें बुरी आत्मा का डर भी होता हे | इस कारण हमें जिंदगी से भी डर लगने लगता है | पर जिस तरफ हर मर्ज की दवा होती है, उसी तरह हमारे डर की भी दवा है | डर और भय को दूर भगाने का सबसे अच्छा उपाय है श्री बजरंग बाण श्री बजरंग बाण का पाठ करने से बालाजी महाराज अति प्रसन्न होते हे | और हमें प्रभु श्री राम और श्री बालाजी महाराज दोनों का आशीर्वाद प्राप्त होता हे | तो आइये हम सब मिलकर श्री बजरंग बाण का पाठ करे |

-- श्री बजरंग बाण --

|| दोहा ||

निश्चय प्रेम प्रतीत ते || विनय करे संमान ||

तेहि के कारज सकल शुभ || सिद्ध करे हनुमान  ||

BHAJAN LYRICS | BHAJAN LYRICS IN HINDI 

|| चौपाई ||

जय हनुमंत संत हितकारी || सुन लीजे प्रभु अरज हमारी ||

जन के काज विलम्ब न कीजे || आतुर दोरि महा सुख दीजे ||

जेसे कूदि सिन्धु वहि पारा || सुरसा बदन पैठि बिस्तारा ||

आगे जाय लंकिनी रोका || मारेहु लात गई सुर लोका ||

जाय विभीषण को सुख दीन्हा || सीता निरखि परम पद लीन्हा ||

बाग उजारि सिन्धु महं बोरा || अति आतुर यम कातर तोरा ||

अक्षय कुमार मारि संहारा || लूम लपेटि लंक को जारा ||

लाह समान लंक जरि गई || जय जय धुनि सुर पुर महं भई ||

अब विलम्ब केहि कारण स्वामी || कृपा करहुं उर अन्तर्यामी ||

जय जय लक्ष्मण प्राण के दाता || आतुर होइ दु:ख करहुं निपाता ||

जय गिरिधर जय जय सुख सागर || सुर समूह समरथ भटनागर ||

ओम हनु हनु हनु हनु हनुमन्त हठीले || बैरिहिं मारू बज्र की कीले ||

गदा बज्र लै बैरिहिं मारो || महाराज प्रभु दास उबारो ||

bajrang baan lyrics in hindi

ओम कार हुंकार महाप्रभु धावो || बज्र गदा हनु विलम्ब न लावो ||

ओम ह्रीं ह्रीं ह्रीं हनुमंत कपीसा || ओम हुं हुं हुं हनु अरि उर शीशा ||

सत्य होउ हरि शपथ पायके || रामदूत धरु मारु धाय के ||

जय जय जय हनुमंत अगाधा || दु:ख पावत जन केहि अपराधा ||

पूजा जप तप नेम अचारा || नहिं जानत कछु दास तुम्हारा ||

वन उपवन मग गिरि गृह माहीं || तुम्हरे बल हम डरपत नाहीं ||

पाय परो कर जोरि मनावो || यह अवसर अब केहि गोहरावो ||

जय अंजनि कुमार बलवंता || शंकर सुवन धीर हनुमंता ||

बदन कराल काल कुल घालक || राम सहाय सदा प्रति पालक ||

भूत प्रेत पिशाच निशाचर || अग्नि बैताल काल मारीमर ||

इन्हें मारु तोहि शपथ राम की || राखु नाथ मरजाद नाम की ||

जनक सुता हरि दास कहावो || ताकी शपथ विलंब न लावो ||

जय जय जय धुनि होत अकाशा || सुमिरत होत दुसह दु:ख नाशा ||

चरण शरण करि जोरि मनावो || यहि अवसर अब केहि गोहरावो ||

उठु उठु चलु तोहिं राम दुहाई || पांय परो कर जोरि मनाई ||

bajrang baan lyrics in hindi
ओम चं चं चं चं चपल चलंता || ओम हनु हनु हनु हनु हनुमंता ||

ओम हं हं हांक देत कपि चंचल || ओम सं सं सहम पराने खल दल ||

अपने जन को तुरत उबारो || सुमिरत होय आनंद हमारो ||

यहि बजरंग बाण जेहि मारो || ताहि कहो फिर कौन उबारो ||

पाठ करे बजरंग बाण की || हनुमत रक्षा करे प्राण की ||

यह बजरंग बाण जो जापे || तेहि ते भूत प्रेत सब कांपे ||

धूप देय अरु जपै हमेशा || ताके तन नहिं रहे कलेशा ||

|| दोहा ||

प्रेम प्रतीतिहिं कपि भजे || सदा धरे उर ध्यान ||

तेहि के कारज सकल शुभ || सिद्ध करे हनुमान ||

------------------------------------

श्री बजरंग बाण सार

bajrang baan lyrics in hindi
श्री राम भक्त श्री बजरंग बली हनुमान के सामने दृढ संकल्प होकर पूरी श्रद्धा से उनसे प्रार्थना करता है तो श्री हनुमान प्रभु उनके कार्यों को जरूर सफल करते हैं || संतजनों का कल्याण करने वाले श्री हनुमान प्रभु आपकी जय हो || हे प्रभु हमारी अरज सुन लिजिए || श्री बजरंग बली हनुमान भक्तों के कार्यों को संवारने में अब देरी करें सुख प्रदान करने के लिए जल्द से जल्द आओ || हे बजरंग बलि आपने सागर कूद कर पार किया था || सुरसा राक्षसी ने आपको लंका जाने से रोकना चाहा आपने उसे लात मार कर देवलोक पंहुचा दिया था || जिस तरह लंका जाकर आपने विभिषण को सुख दिया || 
BHAJAN LYRICS | BHAJAN LYRICS IN HINDI | BAJRANG BAAN LYRICS IN HINDI

हनुमान बजरंग बाण

माता सीता को ढूंढ कर परम आनंद की प्राप्ति की || आपने लंका में बागों को उजाड़ दिया और रावण के भेजे सैनिकों के यमदूत बने || जितनी जल्दी आपने अक्षय कुमार का संहार किया || जिस तरह आपने अपनी पूंछ से लंका को राख के समान जला दिया जिससे आपकी स्वर्ग में जय जयकार होने लगी || हे प्रभु अब आप देरी क्यों कर रहे हैं || आप भगवान राम के भ्राता लक्ष्मण के प्राण बचाने वाले |  हे बजरंग बलि हनुमान आपकी जय हो || मैं बहुत व्याकुल हूं || आप मेरे कष्टों का निवारण करें || हे सुख के सागर बजरंग बलि आपकी जय हो || सभी देवताओं जितना सामर्थ्य रखने वाले पवन पुत्र हनुमान आपकी जय हो || हे परमेश्वर रुपी हठीले हनुमान बज्र की कीलों से शत्रुओं पर वार करो || अपनी बज्र की गदा लेकर बैरियों का नाश करो || हे बजरंग बलि महाराज प्रभु इस दास को छुटकारा दिलाओ || 

हे वीर हनुमान ओंकार की हुंकार भरकर अब हमारे कष्टों पर धावा बोलो अपनी गदा से प्रहार करने में देरी करें || हे शक्तिमान परमेश्वर बजरंग बलि हनुमान || हे हनुमान दुश्मनों के सर शरीर से अलग कर दो || श्री हरि खुद कहते हैं कि उनके शत्रुओं का विनाश रामदूत बजरंग बलि हनुमान तुरंत आकर करते हैं || हे बजरंग बलि मैं आपकी दिल की गहराइयों से जय जयकार करता हूं लेकिन प्रभु आपके होते हुए लोग किन अपराधों के कारण दुखी हैं || हे महावीर आपका ये दास पूजा|| जप|| तप|| नियम|| आचार कुछ भी नहीं जानता || जंगलों में|| उपवन में|| रास्ते में|| पहाड़ों में या फिर घर पर कहीं भी आपकी कृपा से हमें डर नहीं लगता || हे प्रभु मैं आपके चरणों में दंडवत हाथ जोड़कर आपको मनाऊं || इस समय मैं किस तरह आपकी पुकार लगाऊं हे अंजनी पुत्र || हे भगवान शंकर के अंश वीर हनुमान आपकी जय हो || 

bajrang baan lyrics in hindi
हे वीर हनुमान आपका शरीर काल समान विकराल है || आप सदा भगवान श्री राम के सहायक बने सदा उनके वचन की पालना की है || भूत|| प्रेत|| पिशाच रात्रि में घूमने वाली दुष्ट आत्माओं को आप अपनी आग से राख कर देते हैं || आपको भगवान राम की कसम है इन्हें मारकर भगवान राम अपने नाम की मर्यादा रखो स्वामी || आप माता सीता के भी दास कहलाते हैं आपको उनकी भी कसम हैं इस कार्य में देरी करें || आकाश में भी आपकी जय जयकार की ध्वनी सुनाई दे रही है || आपके स्मरण से कष्टों का भी नाश हो जाता है || आपके चरणों की शरण लेकर हाथ जोड़कर आपसे विनती है प्रभु || आपको किस तरह पुकारुं || मेरा मार्गदर्शन करें || मुझे राह बतलाए मैं क्या करुं ||  

हे हनुमान आपको भगवान श्री राम की दुहाई है उठकर चलो हम आपके पांव पड़ते हैं आपके सामने हाथ जोड़ते हैं || हे सदा चलते रहने वाले हनुमान ओम चं चं चं चं चले आओ || ओम हनु हनु हनु हनु श्री हनुमान चले आओ || ओम हं हं हे वानर राज आपकी हुंकार से राक्षसों के दिल सहम गए हैं || भयभीत हो गए हैं ओम सं सं ||  हे बजरंग बलि श्री हनुमान अपने भक्तो का तुरंत कल्याण करो || आपके सुमिरन से हमें आनंद मिले || जिसको यह बजरंग बाण लगेगा फिर उसका उद्धार कौन कर सकता है || जो इस बजरंग बाण का पाठ करता है श्री हनुमान स्वयं उसके प्राणों की रक्षा करते हैं || 

जो भी इस बजरंग बाण का जाप करता है || उससे भूत-प्रेत सब डरकर कांपने लगते हैं || जो बजरंग बलि महावीर हनुमान को धूप आदि देकर बजरंग बाण का जाप करता है उसे किसी प्रकार कष्ट नहीं सताता || जो महावीर श्री हनुमान का भजन करता है अपने हृद्य में सदा उनको धारण किये रहता है उनके सारे कार्यों को स्वयं हनुमान सिद्ध करते हैं ||

जय श्री राम

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ