Diwali puja 2021: लक्ष्मी पूजन से बरसेगा धन
दीपावली खुशियों का और रौशनी का धूमधाम से मनाया जाने वाला पांच दिनों का पर्व त्यौहार हे | हिन्दू धर्म का सबसे बड़ा त्यौहार हे | दिवाली का त्यौहार इस पर्व के तीसरे दिन कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाता है। इस बार वर्ष 2021 में 4 नवम्बर को मनाई जाएगी | इस दिन लक्ष्मी और गणेशजी की पूजा की जाती हे | कहते हे की सबसे पहले दीपावली बैकुंठ में मनाई गयी थी |
Diwali 2021 Puja Vidhi, Muhurat Timings: दिवाली की रात सही विधि से लक्ष्मी पूजन करने से धन प्राप्ति की है मान्यता
Diwali laxmi pooja |
दिवाली पूजा का शुभ मुहूर्त ( Diwali 2021 Lakshmi Puja Ka Shubh Muhurat)
diwali pujan shubh muhurat 2021 | Diwali 2021 Laxmi Puja Muhurat Timing | Deepawali 2021 : कब है दिवाली ? जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि | Happy Diwali 2021: Know the Lakshami puja shubh muhurat
04 नवंबर 2021, गुरुवार को लक्ष्मी और श्री गणेश जी के पूजन का शुभ समय-
Diwali laxmi pooja |
सायं 06 बजकर 10 मिनट से लेकर 08 बजकर 06 मिनट तक रहेगा।
अवधि- 1 घंटा 55 मिनट
प्रदोष काल - सायं बजकर 34 मिनट से रात 08 बजकर 10 मिनट तक
वृषभ काल - सायं 06 बजकर 10 मिनट से रात 08 बजकर 06 मिनट तक
पूजा का महानिशीथ काल मुहूर्त
लक्ष्मी पूजा मुहूर्त्त - रात्रि 11 बजकर 38 मिनट से 12 बजकर 30 मिनट तक
अवधि - 52 मिनट तक
जयपुर में समय 6:17 pm to 8:14 pm का माना गया हे |
दिवाली पर माता लक्ष्मी पूजन की सामग्री -
Diwali 2020 Puja Vidhi, Shubh Muhurat, Time, Samagri List
माता लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की प्रतिमा/मूर्ति/तस्वीर , बैठने के लिए आसन, कुमुकम, रोली, नारियल, अक्षत (चावल), सुपारी, अशोक या आम के पत्ते, हल्दी, कपूर, रूई, मिटटी के दीपक, दीप, धूप, और पीतल का दीपक, कलावा, दही, शहद, गंगाजल, फूल, फल, गेहूं, जौ, पंचामृत, बताशे, खील, दूर्वा, सिंदूर, चंदन, लाल वस्त्र, चौकी, कमल गट्टे की माला, कलश, शंख, थाली, चांदी का सिक्का, और प्रसाद।
Diwali laxmi pooja |
लक्ष्मी पूजन की तैयारी कैसे करें -
Diwali 2021 Puja Vidhi | दिवाली पर मां लक्ष्मी की कैसे करें पूजा, जानिए विधि
माता लक्ष्मी हमेशा स्वच्छ स्थान पर विराजमान रहती हैं, इसलिए सबसे पहले प्रातः काल घर की साफ़ सफाई करें । स्नान आदि के बाद घर के मंदिर में दीपक जलाएं। शाम के समय पूजा करने से पहले घर में गंगाजल छिड़क कर घर को शुद्ध करें। फिर एक चौकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछाएं। कपड़े के बीच में एक मुट्ठी गेहूं रखें और गेहूं पर जल से भरा एक कलश रखे। कलश के अंदर एक सिक्का, सुपारी, फूल और चावल डालें। कलश पर आम के पांच पत्ते भी लगा दे ।
कलश को अब एक छोटी सी थाली से ढके जिसके ऊपर चावल रख दें। इसके बाद कलश के नजदीक चौकी में बचे स्थान पर हल्दी से चौक बनाएं और उस पर मां लक्ष्मी कि प्रतिमा रख दें। माता लक्ष्मी के दाहिने ओर गणेश जी की प्रतिमा विराजित करे | इसके बाद एक थाली में हल्दी,कुमकुम और अक्षत रखें और साथ ही दीप भी प्रज्ज्वलित करके रखें।
Laxmi pooja vidhi
अब पूजन विधि आरंभ करें | सबसे पहले कलश को तिलक लगाकर पूजा शुरुआत करें। अपने हाथ में फूल और चावल लेकर मां लक्ष्मी का ध्यान करें। ध्यान के बाद श्री गणेश और माता लक्ष्मी की प्रतिमा पर फूल और चावल अर्पण करें। अब दोनों प्रतिमाओं को चौकी से उठाकर एक थाली में रखें और पंचामृत से स्नान कराएं। इसके बाद स्वच्छ जल से स्नान कराकर पुनः चौकी पर विराजित कर दें । स्नान कराने के बाद माता लक्ष्मी और श्री गणेश की प्रतिमा को टीका लगाएं। फिर हार पहनाएं। इसके बाद लक्ष्मी गणेश जी के सामने खीले-खिलौने, बताशे, मिठाइयां फल, पैसे और सोने के आभूषण रखें।
Diwali laxmi pooja |
इसके बाद पूरा परिवार मिलकर गणेश जी और लक्ष्मी माता की कथा सुनें और फिर मां लक्ष्मी की आरती उतारें।
आप सब के घर में माता लक्ष्मी और श्री गणेश जी सुख समृद्धि लाये आपके घर में अन्न धन के भंडार भरे और आप सभी सुखी हो ऐसी हम कामना करते हे |
1 टिप्पणियाँ
🙏🙏
जवाब देंहटाएं