Ganesh Ji Ki Aarti: जय गणेश जय गणेश देवा |
श्री गणेश जी की आरती, जय गणेश जय गणेश
JAI GANESH DEVA |
गणेश जी की आरती ( हिंदी में )
इस पोस्ट में आपको '' गणेश की आरती '' '' ganesh ji ki aarti lyrics '' दिए जा रहे हे | आप उन्हें आरती के दौरान पढ़े और प्रथम पूज्य गणेश जी महाराज की कृपा हम सब पर बनी रहे | गणेश जी महादेव और गौरी के पुत्र हम सबको सुख समृद्धि प्रदान करे | गणेश जी रिद्धि सीधी के दाता हे और इनकी आराधना और पूजा करने से गणेश जी प्रसन्न होते हे |
विशेषकर बुधवार को इनकी पूजा की जाती हे और इनको ये आशीर्वाद प्राप्त हे की ये किसी भी प्रकार की पूजा हो उसमे सबसे पहले इनकी पूजा की जाती हे | गणपति महोत्सव में भी विषेशत इनकी पूजा आराधना की जाती हे | तो आइये हम भी इनकी पूजा आराधना कर इनका आशीर्वाद प्राप्त करे |
देवो में प्रथम पूज्य श्री गणेश जी महाराज को उनकी बुद्धिमता और चतुराई के कारण ही सभी देवो में सबसे पहले पूजे जाते हे | उन्ही प्रथम पूज्य गणेश जी से हमारी यही प्रार्थना हे की वे अपने सभी भक्तो पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखे और उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान करे |
Read more : mata gauri aarti
गणेश जी की आरती (Ganesh Aarti) | जय गणेश की आरती | ganesh aarti lyrics english | गणेश जी की आरती लिरिक्स
विशेष रूप से बुधवार को गणेश जी की पूजा की जाती हे | तो आइये हम सभी भगवान् श्री गणेश जी की आरती गणेश जी की आरती (Ganesh Aarti) का गुणगान करे और उनकी कृपा दृष्टि प्राप्त करे | भगवान् श्री गणेश जी आप सब की मनोकामना पूर्ण करे |
Jai Ganesh Deva (जय गणेश देवा) Popular Ganesha Aartiजय गणेश-जय गणेश-जय गणेश, देवा,
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ।।
जय गणेश-जय गणेश-जय गणेश, देवा ।
एकदंत, दयावन्त, चार भुजाधारी,
एकदंत, दयावन्त, चार भुजाधारी
मस्तक सिन्दूर सोहे, मूसे की सवारी । ।
मस्तक सिन्दूर सोहे, मूसे की सवारी । ।
पान चढ़े, फूल चढ़े और चढ़े मेवा,
लडुअन का भोग लगे, सन्त करें सेवा। ।
JAI GANESH DEVA |
बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया । ।
बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया । ।
सूर श्याम शरण आए, सफल कीजे सेवा,
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा । ।
जय गणेश-जय गणेश-जय गणेश, देवा ।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा । ।
जय गणेश-जय गणेश-जय गणेश, देवा ।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा । ।
गणेश जी महाराज की जय
----------------------------------------------------------
1 टिप्पणियाँ
Altimate Aarti.........
जवाब देंहटाएं