Khud Ko Main Kar Dunga Tujhko Samarpan song | Laagi Lagan Shankaraa Lyrics

  नमः शिवाय

Khud Ko Main Kar Dunga Tujhko Samarpan Mp3 Song | Khud Ko Main Kar Dunga Tujhko Samarpan Lyrics in Hindi | greatbhajan

Laagi Lagan Shankaraa Lyrics
Laagi Lagan Shankaraa Lyrics

Khud Ko Main Kar Dunga Tujhko Samarpan lyrics 


भगवान शिव को समर्पित ये भजन Khud Ko Main Kar Dunga Tujhko Samarpan भक्त द्वारा भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए गाया गया हे | जिसमे भक्त अपने आपको भोलेनाथ के सामने समर्पित कर रहा हे | और कह रहा हे की आप मेरे सभी दुःख दर्द हर लो | ( भोलेनाथ भजन bholenath bhajan ) |

bholenath bhajan | bholenath bhajan lyrics | bholenath bhajan lyrics in hindi | bholenath bhajan lyrics

लागी लगन शंकरा | भोले बाबा तेरी क्या ही बात है Lyrics


for om jai Shiv omkara Aarti clik here

LAAGI LAGAN SHANKARA LYRICS Hansraj Raghuwanshi | ध्यान में है मगन तान पे ओढ़ के रे चोली | Khud Ko Me Kar Dunga Tujhko Samarpan Mp3 Song

भोले बाबा तेरी क्या ही बात है, भोले शंकरा तेरी क्या ही बात है |
दूर होके भी तू साथ है ओ, दूर होके भी तू साथ है ||
खुद को मैं कर दूंगा तुझको समर्पण, मैं तेरा आंसू हूँ तू मेरा दर्पण |
तेरे ही होने से मेरी ये सारी ज़िंदगी सजी है ||

Bholenath bhajan mera bhola he bhandari clik here



लागी मेरी तेरे संग लगी हो मेरे शंकरा,
लागी मेरी तेरे संग लगी हो मेरे शंकरा |
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा,
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा ||

 

Laagi Lagan Shankaraa Lyrics
Laagi Lagan Shankaraa Lyrics

तू पिता है मेरा और तू ही रहेगा,
मेरी हर गलती को तू हस्स कर सहेगा |
तेरे जाप से मनका उड़ गया है रे पंछी,
सब तेरी बदौलत है आज रघुवंशी ||

तू सक्षम है और तू ही विशाल है,
तू उत्तर है और तू हे सवाल है |
तू ही सत्या बाकी ज़िंदगी भी ना सगी है ||

लागी मेरी तेरे संग लगी हो मेरे शंकरा,
लागी मेरी तेरे संग लगी हो मेरे शंकरा |
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा,
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा ||

 

Laagi Lagan Shankaraa Lyrics
Laagi Lagan Shankaraa Lyrics

न यावत्मानाथ पादारविन्दम् , भजंतीह लोके परे वा नराणाम् |
न तात्वसुखम् शांति संताप नाशम् , प्रसीद प्रभो सर्वभूताधिवासम् ||

अर्थ -
शिव मन्त्र का हिंदी में अर्थ अत्यंत ही पावन है की जब तक माता पार्वती के पति भोलेनाथ अर्थात shiv के चरण कमल को लोग पूजते नहीं , उनका गुणगान नहीं करते हैं, उन्हें भजते नहीं , तब तक भू-लोक, परलोक में उन्हें शान्ति नहीं मिलती है और न ही उनके सकल पापों का नाश होता है। इसलिए समस्त जीवों के हृदय में वास करने वाले भगवान भोलेनाथ प्रभु आप प्रसन्न हो जाइये।


ध्यान में है मगन,तन पे ओढ़ के रे चोली |
मुझे अपने रंग में रंग दे,
संग खेल मेरे होली ||

ना आसान है नीचे ना है कोई खटोली,
मुझे अपने रंग में रंग दे संग खेल मेरे होली ||

बस भी करो अब मेरे शंकरा,
भांग रगड़ के बोली ये गोरा |
तुम नहीं रजे हो गोरा लौट के रजी है ||

लागी मेरी तेरे संग लगी हो मेरे शंकरा,
लागी मेरी तेरे संग लगी हो मेरे शंकरा |
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा,
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा ||


Laagi Lagan Shankaraa Lyrics
Laagi Lagan Shankaraa Lyrics

लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा,
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा |
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा,
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा ||

लागी मेरी तेरे संग लगी हो मेरे शंकरा,
लागी मेरी तेरे संग लगी हो मेरे शंकरा |
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा,
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा ||

Laagi Lagan Shankaraa Lyrics Hansraj Raghuvanshi | लागी लगन शंकरा लिरिक्स | लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा भजन लिरिक्स हंसराज रघुवंशी | शिव भजन Laagi Meri Preet Tere Sang Mere Shankara Bhajan by Hansraj Raghuvanshi

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ