Jis Bhajan Mein Ram Ka Naam Na Ho Lyrics in Hindi – जिस भजन में राम का नाम ना हो
भक्ति प्रचार
कहते हे की प्रभु श्री राम को प्रसन्न करने के लिए हनुमान जी की भक्ति करनी चाहिए जिससे श्री राम जल्दी प्रसन्न होकर आशीर्वाद बनाये रखते हे | श्री राम नाम की प्रमाणिकता सिद्ध करने के लिए भरी सभा में वीर हनुमान जी ने अपना सीना चीर के दिखा दिया था उस समय ऐसा लगा की जैसे भूचाल आ गया हो और वीर हनुमान जी ने सीना चीर कर प्रभु श्री राम और जानकी माता के दर्शन करवाए थे |
जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए ।
जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए ।
जिस माँ ने हम को जनम दिया,
दिल उसका दुखाना ना चाहिए,
जिस माँ ने हम को जनम दिया,
दिल उसका दुखाना ना चाहिए |
जिस पिता ने,
जिस पिता ने हम को पाला है,
उसे कभी सताना ना चाहिए ।
जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए ।
जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए ।
चाहे पत्नी कितनी प्यारी हो,
उसे भेद बताना ना चाहिए,
चाहे पत्नी कितनी प्यारी हो,
उसे भेद बताना ना चाहिए,
चाहे भाई,
चाहे भाई कितना ही बैरी हो,
उसे राज छुपाना ना चाहिए ।
जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए ।
जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए ।
चाहे बेटा कितना प्यारा हो,
उसे सिर पे चढ़ाना ना चाहिए,
चाहे बेटा कितना प्यारा हो,
उसे सिर पे चढ़ाना ना चाहिए,
चाहे बेटी,
चाहे बेटी कितनी लाडली हो,
घर घर मे घुमाना ना चाहिए ।
जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए ।
जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए ।
हो गाय परायी खेत पराया ,
उसे हटाना ना चाहिए |
हो गाय परायी खेत पराया ,
उसे हटाना ना चाहिए |
चुगलखोर ,
और चुगलखोर पे जूता बाजे
उसे बचाना ना चाहिए |
जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए ।
जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए ।
चाहे कितनी अमीरी आ जाये,
अभिमान दिखाना ना चाहिए ।
चाहे कितनी अमीरी आ जाये,
अभिमान दिखाना ना चाहिए ।
चाहे कितनी
चाहे कितनी गरीबी आ जाये,
दाता को भूलाना ना चाहिए,
जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए ।
जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए ।१
जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए ।२
जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए ।३
जय श्री राम साथियो हम फिर से आज आपके लिए लाये हे एक बहुत ही सुन्दर और मधुर श्री राम भजन lyrics जिसको सुनकर मन को बहुत आनंद मिलता हे | राम नाम की भक्ति में खो जाना ही अपने आप में एक अलग ही बात हे | हनुमान जी को ही ले लीजिये - प्रभु श्री राम हे अनन्य भक्त और सखा | हनुमान जी के रोम रोम में प्रभु श्री राम का नाम बसा हुआ था |
Jis Bhajan Mein Ram Ka Naam Na Ho Lyrics |
कहते हे की प्रभु श्री राम को प्रसन्न करने के लिए हनुमान जी की भक्ति करनी चाहिए जिससे श्री राम जल्दी प्रसन्न होकर आशीर्वाद बनाये रखते हे | श्री राम नाम की प्रमाणिकता सिद्ध करने के लिए भरी सभा में वीर हनुमान जी ने अपना सीना चीर के दिखा दिया था उस समय ऐसा लगा की जैसे भूचाल आ गया हो और वीर हनुमान जी ने सीना चीर कर प्रभु श्री राम और जानकी माता के दर्शन करवाए थे |
mat soch musafir re भजन के लिए यह क्लिक करे
और आज के इस युग में श्री राम के अनन्य भक्त श्री हनुमान जी को भक्त लोग असीम आस्था के साथ पूजते हे और उनकी आराधना करते हे साथ ही प्रभु श्री राम की आराधना और उनके नाम का जाप भी करते हे | इस कारण भक्तो को प्रभु श्री राम और उनके परम भक्त श्री हनुमान जी दोनों की कृपा प्राप्त होती हे |
उन्ही के लिए आज हम श्री राम का एक मधुर भजन आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हे आशा करते हे की आपको ये भजन और उसके लिरिक्स पसंद आएंगे | तो आइये आप और हम मिलकर इस भजन को सुनकर प्रभु की भक्ति का आनंद उठाये | आपके किसी भी प्रकार के सुझाव हमारी साइट https://www.greatbhajan.live पर contact us पेज के माध्यम से स्वीकार्य हे अत आप अपने सुझाव जरूर दे | धन्यवाद जय श्री राम |
Jis Bhajan Me Ram Ka Naam Na Ho Lyrics in Hindi
जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए ।
जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए ।
जिस माँ ने हम को जनम दिया,
दिल उसका दुखाना ना चाहिए,
जिस माँ ने हम को जनम दिया,
दिल उसका दुखाना ना चाहिए |
जिस पिता ने,
जिस पिता ने हम को पाला है,
उसे कभी सताना ना चाहिए ।
जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए ।
जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए ।
चाहे पत्नी कितनी प्यारी हो,
उसे भेद बताना ना चाहिए,
चाहे पत्नी कितनी प्यारी हो,
उसे भेद बताना ना चाहिए,
चाहे भाई,
चाहे भाई कितना ही बैरी हो,
उसे राज छुपाना ना चाहिए ।
जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए ।
जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए ।
चाहे बेटा कितना प्यारा हो,
उसे सिर पे चढ़ाना ना चाहिए,
चाहे बेटा कितना प्यारा हो,
उसे सिर पे चढ़ाना ना चाहिए,
चाहे बेटी,
चाहे बेटी कितनी लाडली हो,
घर घर मे घुमाना ना चाहिए ।
जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए ।
जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए ।
हो गाय परायी खेत पराया ,
उसे हटाना ना चाहिए |
हो गाय परायी खेत पराया ,
उसे हटाना ना चाहिए |
चुगलखोर ,
और चुगलखोर पे जूता बाजे
उसे बचाना ना चाहिए |
जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए ।
जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए ।
चाहे कितनी अमीरी आ जाये,
अभिमान दिखाना ना चाहिए ।
चाहे कितनी अमीरी आ जाये,
अभिमान दिखाना ना चाहिए ।
चाहे कितनी
चाहे कितनी गरीबी आ जाये,
दाता को भूलाना ना चाहिए,
जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए ।
जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए ।१
जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए ।२
जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए ।३
Jis Bhajan Mein Ram Ka Naam Na Ho Lyrics |
Jis Bhajan Me Ram Ka Naam Na Ho Lyrics in English
Jis bhajan me Ram ka naam na ho,
Us bhajan ko gaana na chahiye.
Jis bhajan me Ram ka naam na ho,
Us bhajan ko gaana na chahiye.
Jis maa ne hamko janam diya,
Dil uska dukhana na chahiye.
Jis maa ne hamko janam diya,
Dil uska dukhana na chahiye.
Jis pita ne,
Jis pita ne ham ko paala he ,
Use kabhi satana na chahiye.
Jis bhajan me Ram ka naam na ho,
Us bhajan ko gaana na chahiye.
Jis bhajan me Ram ka naam na ho,
Us bhajan ko gaana na chahiye.
Chahe patni kitni pyari ho,
Use bhed batana na chahiye.
Chahe patni kitni pyari ho,
Use bhed batana na chahiye.
Chahe bhai,
Chahe bhai kitna hi bairy ho,
Use raaj chhupana na chahiye.
Jis bhajan me Ram ka naam na ho,
Us bhajan ko gaana na chahiye.
Jis bhajan me Ram ka naam na ho,
Us bhajan ko gaana na chahiye.
Chahe beta kitna pyara ho,
Use sir pe chadhana na chahiye.
Chahe beta kitna pyara ho,
Use sir pe chadhana na chahiye.
Chahe beti,
Chahe beti kitni laadli ho,
Ghar ghar me ghumana na chahiye.
Jis bhajan me Ram ka naam na ho,
Us bhajan ko gaana na chahiye.
Jis bhajan me Ram ka naam na ho,
Us bhajan ko gaana na chahiye.
Ho gaay parayi khet paraya,
Use hatana na chahiye.
Ho gaay parayi khet paraya,
Use hatana na chahiye.
Chugalkhor,
Or chugalkhor pe juta baaje,
Use bachana na chahiye.
Jis bhajan me Ram ka naam na ho,
Us bhajan ko gaana na chahiye.
Jis bhajan me Ram ka naam na ho,
Us bhajan ko gaana na chahiye.
Chahe kitni amiri aa jaaye,
Abhimaan dikhana na chahiye.
Chahe kitni amiri aa jaaye,
Abhimaan dikhana na chahiye.
Chahe kitni,
Chahe kitni garibi aa jaaye,
Daata ko bhulana na chahiye.
Jis bhajan me Ram ka naam na ho,
Us bhajan ko gaana na chahiye.
Jis bhajan me Ram ka naam na ho,
Us bhajan ko gaana na chahiye.
Jis bhajan me Ram ka naam na ho,
Us bhajan ko gaana na chahiye.
Jis bhajan me Ram ka naam na ho,
Us bhajan ko gaana na chahiye.
जिस भजन में राम का नाम ना हों उस भजन को गाना ना चाहिए लिरिक्स
Jis Bhajan Mein Ram Ka Naam Na Ho Lyrics | जिस माँ ने हम को जनम दिया लिरिक्स | Jis ma ne hamko janam diya lyrics | Shri ram bhajan lyrics | greathajan lyrics
0 टिप्पणियाँ