Ye Bandhan To Shyam Prem Bandhan He Khatu Shyam Bhajan | Khatu Shyam Bhajan Lyrics

Ye Bandhan To Shyam Prem Bandhan He Shyam Bhajan | Khatu Shyam Bhajan Lyrics


Ye Bandhan To Shyam Prem Bandhan He Khatu Shyam Bhajan
Ye Bandhan To Shyam Prem Bandhan He Khatu Shyam Bhajan

नमस्कार जय श्री श्याम साथियो. सभी श्याम प्रेमियों को मेरा सदर अभिवादन. आप सबका स्वागत हे. आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए खाटू श्याम जी का एक धमाकेदार भजन "Ye Bandhan To Shyam | Sukhjeet Singh Toni" लेकर आये हे. इस भजन को सुनते ही आप झूम उठेंगे. इस भजन के बोल कौशल त्रिपाठी ने लिखे हे तथा इस भजन को गायक सुखजीत सिंह टोनी द्वारा गाया गया हे. 

इस भजन "ये बंधन तो श्याम प्रेम बंधन है लिरिक्स YE BANDHAN TO SHYAM LYRICS" में यह बताने का प्रयास किया गया हे की हे श्री श्याम जब आप मेरे साथ हे तो मुझे किस बात की चिंता हे आपसे मेरा बंधन प्रेम का हे. तो आइये इस भजन को सुने गाये और पढ़े जिससे श्री श्याम प्रभु की भक्ति में खो जाये. इस भजन के लिरिक्स यहाँ निचे दिए गए हे. धन्यवाद.

Ye Bandhan To Shyam Prem Bandhan He Hindi Lyrics | ये बंधन तो श्याम प्रेम बंधन है Lyrics


रिश्ते नाते टूट गए सब रूठ गया ये जहान है,
लेकिन जो ना रूठा मुझसे वो तो मेरा श्याम है।

बंद कर लू इन अंखियों में कहीं जाने ना उसे दूंगा,
जब दिल चाहे ये मेरा मैं श्याम से मिला करूंगा,
ये बंधन तो श्याम प्रेम बंधन है,
जन्मों का संगम है |

बंद कर लू इन अंखियों में कहीं जाने ना उसे दूंगा,
जब दिल चाहे ये मेरा मैं श्याम से मिला करूंगा,
ये बंधन तो श्याम प्रेम बंधन है,
जन्मों का संगम है
ये बंधन तो श्याम प्रेम बंधन है,
जन्मों का संगम है |

तुम ही मेरी श्रद्धा हो तेरी पूजा ही धरम है,
तेरी बताई राह पे चलना मेरा तो करम है,
तुम ही मेरी श्रद्धा हो तेरी पूजा ही धरम है,
तेरी बताई राह पे चलना मेरा तो करम है,
मेरा तो करम है,
जब जब दुनिया में आऊ तेरी ही छाया पाऊ,
तेरे चरणों में अपना जीवन अर्पित कर जाऊं,
ये बंधन तो श्याम प्रेम बंधन है,
जन्मों का संगम है,
ये बंधन तो श्याम प्रेम बंधन है,
जन्मों का संगम है |


किन गलियों में ढूंढू तुझको,
किस मोड़ पे तू मिलता है,
किस पर्वत पे तू रहता है,
किन नदियों संग तू बहता है,
किन गलियों में ढूंढू तुझको,
किस मोड़ पे तू मिलता है,
किस पर्वत पे तू रहता है,
किन नदियों संग तू बहता है,
किन नदियों संग तू बहता है,
तेरा पता तो मुझको बता दे,
जरा दर्श तो अपना दिखा दे,
कुछ कहना हो अगर तुझको,
तो पलके तो झपका दे,
ये बंधन तो श्याम प्रेम बंधन है,
जन्मों का संगम है,
ये बंधन तो श्याम प्रेम बंधन है,
जन्मों का संगम है |

मेरे मन के मंदिर की है तू सबसे प्यारी मूरत,
चेन मुझे आता है जब देखू तेरी सूरत,
मेरे मन के मंदिर की है तू सबसे प्यारी मूरत,
चेन मुझे आता है जब देखू तेरी सूरत,
जब देखू तेरी सूरत,
मेरा श्याम है भोला भाला वो मन का नही है काला,
अंधियारे इस जीवन में तूने प्रकाश है डाला,
ये बंधन तो श्याम प्रेम बंधन है,
जन्मों का संगम है,
ये बंधन तो श्याम प्रेम बंधन है,
जन्मों का संगम है |

बारिश की बूंदे जग देखे यहां आंसू कौनो नाही,
बहता पानी सब है पिए जहां ठहरा कौनो नाही,
बारिश की बूंदे जग देखे यहां आंसू कौनो नाही,
बहता पानी सब है पिए जहां ठहरा कौनो नाही,
जहां ठहरा कौनो नाही,
खाली मै हाथ हु आया कर्मों की गठरी लाया,
इसके बिना जीवन में कुछ और ना है कमाया,
ये बंधन तो श्याम प्रेम बंधन है,
जन्मों का संगम है |

बंद कर लू इन अंखियों में कहीं जाने ना उसे दूंगा,
जब दिल चाहे ये मेरा मैं श्याम से मिला करूंगा,
ये बंधन तो श्याम प्रेम बंधन है,
जन्मों का संगम है
ये बंधन तो श्याम प्रेम बंधन है,
जन्मों का संगम है |

Ye Bandhan To Shyam Prem Bandhan He Bhajan
Song - Ye Bandhan To Shyam Bhajan
Singer - Sukhjeet Singh Toni
Lyrics - Kaushal Tripathi
Music - Lovely Sharma
Label - YUKI
Duration - 08:00 mins

Category - Shyam Bhajan, Shyam Bhajan Lyrics


आपने श्री श्याम का ये मधुर और पावन भजन सुना आशा हे आपको ये भजन "ये बंधन तो श्याम प्रेम बंधन है भजन" पसंद आया हे. श्री श्याम बाबा का ये बंधन श्याम और उसके भक्तों के बीच के पवित्र प्रेम और रिश्ते का एक अटूट बंधन है. श्री श्याम भगवान की आराधना करने वाले लोगों के लिए ये गीत एक मंत्र की तरह कार्य करता है. इस गीत " Ye Bandhan To Shyam Bhajan लिरिक्स " के माध्यम से हम श्याम भगवान के समीप पहुंचते हैं और उनसे उनके भक्त बनने का संदेश मिलता है.

इस गीत का संगीत हमारे लिए एक अद्भुत अनुभव है जो हमारे मन को शांति और प्रेम से ओतप्रोत कर देता है. श्याम नाम की महिमा गाये जाने वाले इस भजन 'रिश्ते नाते टूट गए सब' में श्रद्धा और विश्वास कूट कूट के भरा हे. जिससे चाहे दुनिया का विश्वास टूट जाये पर आपके प्रति हमारा विश्वास कभी नहीं टूट सकता. इसलिए श्री श्याम के चरणों में हमारा नमन हे और उन्ही को हमारा जीवन समर्पित हे. 

अगर आपका इस भजन से सम्बंधित कोई भी प्रश्न या सुझाव हो तो कृपया हमसे संपर्क जरूर करे. आपका सुझाव हमारा मनोबल बढ़ाएगा. ऐसे और भी श्याम भजन “Khatu Shyam Latest Bhajan 2023” सुनने के लिए आप हमारी साइट www.greatbhajan.live पर विजिट करके सुन सकते हे और उनके लिरिक्स पढ़ सकते हे. धन्यवाद जय श्री श्याम.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ