मैं उस दरबार का सेवक हूँ लिरिक्स Main Us Darbaar Ka Sevak Hu श्याम भजन Lyrics

मैं उस दरबार का सेवक हूँ लिरिक्स Main Us Darbaar Ka Sevak Hu श्याम भजन Lyrics


नमस्कार सभी श्याम प्रेमियों को सादर जय श्री श्याम. आज हम आपके लिए संजय मित्तल जी ( Sanjay Mittal Ji Bhajan Lyrics Hindi ) का एक बड़ा ही मधुर भजन " मैं गर्व से ज़ग में कहता हू संजय मित्तल श्याम भजन " " सेवक श्याम भजन संजय मित्तल " लेकर आये हे. इस भजन में श्याम प्रभु की महिमा का वर्णन किया गया हे. ये वो जन्नत या दरबार हे जहा की कहानी अमर हे. 

Main Us Darbaar Ka Sevak Hu श्याम भजन Lyrics

यहाँ का सेवक होना बड़े गर्व की बात हे. जिस किसी पर भी श्याम प्रभु की कृपा हो जाये उसका तो बेडा ही पार हो जाता हे. फिर दुनिया में उससे बड़ा कोई सेठ नहीं होता हे. इसी तरह श्री श्याम प्रभु हम सब पर भी अपनी कृपा बनाये रखे. इस भजन " मैं उस दरबार का सेवक हू भजन " के लिरिक्स और जानकारी यहाँ नीचे दी गयी हे. आप उन्हें पढ़े और श्री श्याम की भक्ति करे धन्यवाद जय श्री श्याम.


मैं उस दरबार का सेवक हूँ लिरिक्स Main Us Darbaar Ka Sevak Hu Lyrics


मैं उस दरबार का सेवक हू
मैं उस दरबार का सेवक हू
जिस दर की अमर कहानी है
मैं उस दरबार का सेवक हू
जिस दर की अमर कहानी है
मैं गर्व से ज़ग में कहता हू
मेरा मालिक शीश का दानी है
मै उस दरबार का सेवक हू |

मैं उस दरबार का सेवक हू
जिस दर की अमर कहानी है
मैं गर्व से ज़ग में कहता हू
मेरा मालिक शीश का दानी है
मै उस दरबार का सेवक हू |

इनके दरबार के नौकर भी
दुनिया मे सेठ कहाते है
इनके दरबार के नौकर भी
दुनिया मे सेठ कहाते है
जिनको है मिली सेवा इनकी
वो किस्मत पे इतराते है
जो श्याम की सेवा ऱोज करे
वो रात दिवस फिर मौज करे
जिन पे है ईनायत बाबा की
खुद खुशिया उनकी ख़ोज करे
मै उस दरबार का सेवक हू
जिस दर की अमर कहानी है
मैं गर्व से जग में कहता हू
मेरा मालिक शीश का दानी है
मै उस दरबार का सेवक हू |

जब भी कोई चित्कार करे
तो इनका सिंहासन हिलता है
जब भी कोई चित्कार करे
तो इनका सिंहासन हिलता है
ये रोक नही पाता खुद को
झट जाकर उससे मिलता है
जो श्याम प्रभु से आस करे
बाबा ना उनको निराश करे
उन्हें खुद ये ऱाह दिखाता है
जो आँख मूंद विश्वास करे
मै उस दरबार का सेवक हू
जिस दर की अमर कहानी है
मैं गर्व से जग में कहता हू
मेरा मालिक शीश का दानी है
मै उस दरबार का सेवक हू |

जिसने भी श्याम की चौखट पर
आकर के माथा टेका है
जिसने भी श्याम की चौखट पर
आकर के माथा टेका है
उसने मुड़ करके जीवन मे
वापस ना फिर कभी देखा है
माधव जब श्याम सहारा है
तो जीवन में पौ बारह है
जो हार गया एक बार यहा
वो हारा नही दोबारा है
मै उस दरबार का सेवक हू
जिस दर की अमर कहानी है
मैं गर्व से जग़ में कहता हू
मेरा मालिक शीश का दानी है |

मैं उस दरबार का सेवक हू
मैं उस दरबार का सेवक हू
मैं उस दरबार का सेवक हू |


Main Us Darbaar Ka Sevak Hu mp3 song
Song - Main Us Darbaar Ka Sevak Hu
Singer - Sanjay Mittal
Album - Sewak
Writer - Abhishek Sharma Madhav
Music - Dipankar Saha
Duration - 06:37 mins
Copyright - Saawariya

Category - Shaym Bhajan Lyrics ( Hindi Devotional )


आपने श्री श्याम प्रभु का लोकप्रिय भजन " सेवक Sewak | एकादशी स्पेशल 2020 Sanjay Mittal Khatushyam Bhajan " सुना और पढ़ा. आशा हे आपको ये भजन पसंद आया हे. इस भजन से जुड़ा कोई भी सुझाव हो तो आप सादर आमंत्रित हे. 

आप हमसे संपर्क जरूर करे. ऐसे ही और श्याम भजन " Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics Hindi " सुनने के लिए हमारी साइट www.greatbhajan.live पर जरूर विजिट करे. धन्यवाद जय श्री श्याम.


Top Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics, Khatu Shaym Best Bhajan, श्याम बाबा भजन लिरिक्स हिंदी, श्याम भजन लिखा हुआ (lyrics), shyam baba ke bhajan, खाटू श्याम जी के भजन हिंदी में, Sanjay Mittal Khatu Shyam Bhajan Lyrics, Basant Panchmi Special Syam Bhajan

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ