उठो हे पवनपुत्र हनुमान भजन लिरिक्स | Utho Hai Pawan Putra Hanuman Sagar Paar Jana Hai Bhajan Lyrics

उठो हे पवनपुत्र हनुमान भजन लिरिक्स | Utho Hai Pawan Putra Hanuman Sagar Paar Jana Hai Bhajan Lyrics


नमस्कार जय श्री राम. भजनो की इस कड़ी में आज हम आपके लिए श्री राम भक्त हनुमान जी का एक बड़ा ही रोमांचक भजन " उठो हे पवनपुत्र हनुमान सागर पार जाना है भजन लिरिक्स लखबीर सिंह लख्खा " लेकर आये हे. इस भजन को प्रसिद्ध गायक श्री लखबीर सिंह लख्खा जी ने अपनी बुलंद आवाज में गाया हे. 

Utho Hai Pawan Putra Hanuman Sagar Paar Jana Hai Bhajan Lyrics

इस भजन में जब रावण माता सीता को हरण कर ले जाता हे तब सभी माता सीता की खोज में लग जाते हे परन्तु माता सीता का कही भी पता नहीं लगता हे. तब पवन पुत्र श्री हनुमान जी को उनकी शक्तिया याद दिलाकर सागर पार करने का निवेदन किया जाता है और वे सागर पार जाकर माता सीता का पता लगाकर आते हे तब प्रभु श्री राम बहुत खुश होते हे और हनुमान जी को गले लगा लेते हे. 

इस भजन " Utho Hai Pawan Putra Hanuman Sagar Paar Jana Hai Hanuman Bhajan " के लिरिक्स यहाँ निचे दिए गए हे. आप उन्हें पढ़कर भजन का आनंद ले सकते हे. धन्यवाद जय श्री राम.


Utho Hai Pawan Putra Hanuman mp3 song
Song – Utho Hai Pawan Putra Hanuman
Album - Hanuman Jab Chale
Singer - Lakhbir Singh Lakhkha
Lyrics - Saral Kavi
Label – T-Series
Duration - 07:01 mins

Category - Hanuman Bhajan Lyrics , Balaji Bhajan

हनुमान जी का धमाकेदार भजन


Utho Hai Pawan Putra Hanuman Bhajan Lyrics in Hindi | उठो हे पवनपुत्र हनुमान भजन


उठो हे पवनपुत्र हनुमान सागर पार जाना है
उठो हे पवनपुत्र हनुमान सागर पार जाना है
सागर पार जाना है सागर पार जाना है
सागर पार जाना है सागर पार जाना है
बनी श्री राम पे विपदा भारी
लंकपति हर लई जनक दुलारी
बनी श्री राम पे विपदा भारी
लंकपति हर लई जनक दुलारी
तुम वीरो में वीर बलकारी
तुम वीरो में वीर बलकारी
ये साबित कर दिखलाना है
उठो हे उठो हे उठो हे पवनपुत्र हनुमान
सागर पार जाना है
उठो हे पवनपुत्र हनुमान सागर पार जाना है |

तुम सा कौन भला बलशाली है महावीर है धरा पर
तुम सा कौन भला बलशाली है महावीर है धरा पर
भरो अगर हुंकार तो रख दो तीनों लोक हिलाकर
भरो अगर हुंकार तो रख दो तीनों लोक हिलाकर
लांघ जाओगे इस सिंधु को,
लांघ जाओगे इस सिंधु को एक छलांग लगाकर
किए जो बचपन में वो करतब,
किए जो बचपन में वो करतब कर दिखलाना है
उठो हे पवन पुत्र हनुमान सागर पार जाना है
उठो हे पवन पुत्र हनुमान सागर पार जाना है
सागर पार जाना है आज सागर पार जाना है
सागर पार जाना है सागर पार जाना है
उठो हे पवन पुत्र हनुमान सागर पार जाना है
उठो हे पवन पुत्र हनुमान सागर पार जाना है |

वो नर दंड का भागी जो नारी का करे अनादर
वो नर दंड का भागी जो नारी का करे अनादर
घोर अपराध किया रावण ने कपट से किया हरण कर
घोर अपराध किया रावण ने कपट से किया हरण कर
गढ़ लंका में मात सिया को,
गढ़ लंका में मात सिया को रखा कहाँ छुपाकर
खोज खबर ले पूरी जल्दी,
खोज खबर ले पूरी जल्दी लौट के आना है
उठो हे पवन पुत्र हनुमान सागर पार जाना है
उठो हे पवन पुत्र हनुमान सागर पार जाना है
सागर पार जाना है आज सागर पार जाना है
सागर पार जाना है सागर पार जाना है
उठो हे पवन पुत्र हनुमान सागर पार जाना है
उठो हे पवन पुत्र हनुमान सागर पार जाना है |

उठो उठो बजरंग उठो रघुपति को धीर बंधाओ
उठो उठो बजरंग उठो रघुपति को धीर बंधाओ
हर्षित हो प्रभु राम काम कुछ ऐसा कर दिखलाओ
हर्षित हो प्रभु राम काम कुछ ऐसा कर दिखलाओ
बल बुद्धि के स्वामी तुम हो,
बल बुद्धि के स्वामी तुम हो काल से भी टकराओ
मर्यादा का ‘सरल’ तुम्ही ने,
मर्यादा का ‘सरल’ तुम्ही ने ध्वज फहराना है
उठो हे पवन पुत्र हनुमान सागर पार जाना है
उठो हे पवन पुत्र हनुमान सागर पार जाना है
सागर पार जाना है सागर पार जाना है
सागर पार जाना है सागर पार जाना है

बनी श्री राम पे विपदा भारी
लंकपति हर लई जनक दुलारी
बनी श्री राम पे विपदा भारी
लंकपति हर लई जनक दुलारी
तुम वीरो में वीर बलकारी
तुम वीरो में वीर बलकारी
ये साबित कर दिखलाना है
उठो हे उठो हे उठो हे पवनपुत्र हनुमान
सागर पार जाना है, उठो
उठो हे पवनपुत्र हनुमान सागर पार जाना है
उठो हे पवनपुत्र हनुमान सागर पार जाना है
उठो हे पवनपुत्र हनुमान सागर पार जाना है |


आपने श्री राम भक्त हनुमान जी का ये लोकप्रिय भजन " उठो हे पवनपुत्र हनुमान सागर पार जाना है " सुना और इसके लिरिक्स को पढ़ा. आशा हे आपको ये भजन " Utho Hey Pawanputra Hanuman Bhajan By Lakhbir Singh Lakkha Full Song Hanuman Jab Chale " पसंद आया हे. 

और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट www.greatbhajan.live को विजिट करते रहे यहाँ आपको कई सारे भजनो के लिरिक्स मिल जायेंगे. इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए. यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे तो आपसे निवेदन हे की हमसे संपर्क जरूर करे.


Morning Hanuman Bhajans | Best Collection, Hanuman Ji Ke Bhajan - नॉनस्टॉप हनुमान भजन, Hanuman Bhajan Lyrics: श्री हनुमान जी के लोकप्रिय भजन, बालाजी के नए भजन, Balaji Bhajan Lyrics

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ