गजानंद महाराज पधारो कीर्तन की तैयारी है भजन लिरिक्स Ganesh Bhajan Gajanand Maharaj Padharo Kirtan Ki Taiyari He
Ganesh Bhajan ( Gajanand Bhajan )
गजानंद महाराज पधारो कीर्तन की तैयारी है लिरिक्स हिंदी Gajanand Maharaj Padharo Kirtan Ki Taiyaari Hai Lryics
हम गणेश चतुर्थी क्यों मानते हे ? Why do we celebrate Ganesh Chaturthi : शिव और पार्वती के पुत्र श्री गणेश जी के जन्म दिवस के प्रतीक के रूप में प्रतिवर्ष गणेश चतुर्थी मनाई जाती हे | साथ ही रिधि और सिद्धि का भी आह्वान किया जाता हे | कहते हे जब भगवान श्री गणेश को दुबारा जीवन दान मिला तब उस दिन को गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाता हे | इसके पीछे एक कहानी हे जो सब लोग जानते हे की किस प्रकार महादेव को क्रोध आया और उन्होंने श्री गणेश जी का सर धड़ से अलग कर दिया फिर बाद में उनके मस्तक की जगह हाथी का मस्तक लगाया गया |
तब से उस दिवस को गणेश चतुर्थी के रूप में जाना जाता हे और मनाया जाता हे | इस त्यौहार को कई लोग 5 दिन तो कई लोग 7 दिन तक मानते हे और इस दौरान श्री गणेश जी की पूजा अर्चना करते हे नाचते गाते हे फिर अंतिम दिवस को अगले बरस फिर आने कर संकल्प कर विसर्जन करते हे | भगवान श्री गणेश जी हम सबकी मनोकामना पूर्ण करे | जय श्री गणेश |
आपने श्री गणेश जी का ये मधुर भजन " गजानंद महाराज पधारो भजन लिरिक्स “ सुना आशा हे आपको ये भजन पसंद आया हे. इस भजन को मनीष तिवारी जी ने गाया हे. इस भजन “ गजानंद महाराज पधारो कीर्तन की तैयारी है राजस्थानी भजन लिरिक्स “ में इन्होने भगवान् श्री गणेश जी से विनती की हे की हे बप्पा में आपको मेरे घर पर पधारने का निमंत्रण दे रहा हु आप मेरे घर आइये और मेरे घर में सुख समृद्धि का वास करिये। आपका आशीर्वाद हमें प्रदान कीजिये | जिससे हम और हमारा परिवार धन्य हो जाये।
इस भजन “ गजानंद महाराज पधारो Ganesh Bhajan “ के लिरिक्स म्यूजिक आदि की जानकारी इस भजन में दी गयी हे. ये भजन बड़ा ही सुन्दर और मधुर हे आप भजन का आनंद लीजिये और आपका कोई भी प्रश्न या सुझाव हो तो आप हमें हमारी साइट www.greatbhajan.live पर जरूर संपर्क करे. आपके सुझावों का हमें बेसब्री से इंतजार हे. धन्यवाद जय श्री गणेश।
0 टिप्पणियाँ