आते है हर साल नवराते माता के भजन Aate Hain Har Saal Navrate Mata Ke Bhajan Lyrics

आते है हर साल नवराते माता के भजन Aate Hain Har Saal Navrate Mata Ke Bhajan Lyrics


नवरात्री के अवसर पर मशहूर गायक श्री लखबीर सिंह लख्खा जी द्वारा गाया गया मातारानी के भजन " आते है हर साल नवराते माता के भजन लिरिक्स " के लिरिक्स हिंदी और English में यहाँ निचे दिए गए हे. आप उन्हें पढ़कर माता रानी का नवरात्री का पर्व मना सकते हे.

Aate Hain Har Saal Navrate Mata Ke Bhajan Lyrics
Aate Hain Har Saal Navrate Mata Ke Bhajan Lyrics

Aate Hain Har Saal Navrate Mata Ke mp3 Song
Song Name - Aate Hain Har Saal Navrate Mata Ke
Singer – Lakhbir Singh Lakkha
Lyrics – Traditional
Music – Surinder Kohli
Song Duration - 07:29 mins
Label - T-Series
Category - 

Durga Mata Bhajan ( Mata Ke Bhajan Song )


आये नवरात्रे माता के जय हो नवरात्रे माता के लिरिक्स Navratri 2023 Bhajan Aaye Navrate Mata Ke Lyrics in Hindi


चैत महीना और अश्विन मे , हो
चैत महीना और अश्विन मे
आते माँ के नवरात्रे,
मुँह माँगा वर उनको मिलता,
जो दर पर चल कर आते
जय माँ जय माँ जय माँ जय माँ |

आए नौराते माता के आए नौराते माता के,
आए नौराते माता के आए नौराते माता के,
आते है हर साल नवराते माता के,
आए नौराते माता के जय हो नौराते माता के,
मै पूजू हर बार नौराते माता के
आए नौराते माता के जय हो नौराते माता के
आते है हर साल नवराते माता के,
आए नौराते माता के जय हो नौराते माता के |

पहले नवराते चैत री बीज माँ की ज्योत जगाओ
पहले नवराते चैत री बीज माँ की ज्योत जगाओ
दुज्जे नवराते मैया को प्यार के साथ मनाओ
नवरात्रे माता के जय हो नवराते माता के,
आते है हर साल नवराते माता के,
आए नौराते माता के जय हो नौराते माता के |

फिर तीजे नवरात मात की पूजा करते रहना
फिर तीजे नवरात मात की पूजा करते रहना
जय माता दी जय माता की स्वास स्वास है कहना,
नवरात्रे माता के आये नौराते माता के
जय हो नवराते माता के
मै पूजू हर साल नौराते माता के
आए नौराते माता के जय हो नौराते माता के |

चौथा नवराता फलदायक वेदों ने गुण गाया
चौथा नवराता फलदायक वेदों ने गुण गाया
पंचम नवराते में पांडव माँ का भवन बनाया
नवरात्रे माता के जय हो नवराते माता के,
आये नवराते माता के
आते है हर साल नवराते माता के,
जय हो नवराते माता के आए नौराते माता के |

षष्ठी की नवरात में ध्यानु माँ का दर्शन पाया
षष्ठी की नवरात में ध्यानु माँ का दर्शन पाया
लाज भगत की रख ली माँ
अकबर का मान घटाया नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के जय हो नवराते माता के
आते है हर बार नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के जय हो नवरात्रे माता के |

सप्तमी के दिन सात देवियां भक्तो को वर देती
सप्तमी के दिन सात देवियां भक्तो को वर देती
रिद्धि सिद्धि के खोल भंडारे भक्तो के घर भरती,
नवरात्रे माता के आए नवरात्रे माता के
जय हो नवराते माता के
आते है हर साल नवरात्रे माता के
आए नवरात्रे माता के जय हो नवरात्रे माता के |

अष्टमी का दिन है प्यारा कन्या पूजन कर लो
अष्टमी का दिन है प्यारा कन्या पूजन कर लो
माँ गौरी का दर्शन करके खाली झोली भर लो
नवरात्रे माता के आए नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के
में पुजू हर बार नवरात्रे माता के
आए नवरात्रे माता के जय हो नवरात्रे माता के |

और नवमी के दिन में भक्तो माँ के दर्शन पाओ
और नवमी के दिन में भक्तो माँ के दर्शन पाओ
शीश झुका मैया के दर पे जय माता की गाओ
नवरात्रे माता के आए नवरात्रे माता के
जय हो नवराते माता के
आते है हर साल नवराते माता के
जय हो नवराते माता के आए नवरात्रे माता के |

में पुजू हर बार नवरात्रे माता के
आए नवरात्रे माता के जय हो नवरात्रे माता के
आए नवरात्रे माता के जय हो नवरात्रे माता के
आए नवरात्रे माता के जय हो नवरात्रे माता के |

आपने श्री लखबीर सिंह लख्खा जी द्वारा गाया गया ये लोकप्रिय भजन " आए नवरात्रे माता के जय हो नवरात्रे माता के Mata Rani Bhajan Lyrics " सुना पढ़ा. आशा हे आपको ये भजन पसंद आया हे. श्री लखबीर सिंह लख्खा एक बहुत ही जाने माने भक्ति कलाकार और गायक हे. इन्होने भक्ति की दुनिया में अनेको भजन गाये हे. जिस पर लाखो लोग झूम उठते हे. इनकी बुलंद आवाज के कारण इनके भजन बड़े ही मधुर और कर्णप्रिय होते हे. खासकर ये भजन तो बड़ा ही झूमने वाला भजन हे. इस भजन के लिरिक्स आदि की जानकारी इस पोस्ट में दी गयी हे. 

आपका इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी प्रश्न या सुझाव हो तो आप हमारी साइट www.greatbhajan.live पर हमसे संपर्क कर सकते हे. इस भजन में माता रानी के श्रृंगार की महिमा की प्रशंसा की गई हे. नवरात्री के दिनों में मातारानी की पूजा 9 दिनों तक की जाती हे. प्रत्येक दिन माता रानी के अलग अलग रूपों में पूजा जाता हे और भजनो के साथ माता रानी की भक्ति की जाती हे. तो आप भी माता रानी की भक्ति भजनो के साथ कीजिये. जय माता दी.


Navrate mata ke lyrics english , माता के भजन ढोलक वाले lyrics , मैया के भजन लिरिक्स

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ