माता के भजन हिन्दी में Navratri Special Mata Rani Ke Bhajan Lyrics | Top Navratri Songs Lyrics in Hindi
इस नवरात्री माँ दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए माता रानी का ये भजन जरूर सुने | नमस्कार आज हम आपके लिए नवरात्री के अवसर पर मातारानी के कुछ भजन लिरिक्स लेकर आये हे | जिन्हे पढ़कर आप मातारानी की भक्ति कर सकते हे और अपने नवरात्री के पर्व को अनोखा और मजेदार बनाये |
|
Navratri Special Mata Rani Ke Bhajan Lyrics |
भजन -1 आज तो नवरात्रि में बाज रही ढोलक भजन लिरिक्स
आज तो नवरात्रि में बाज रही ढोलक,
नाच रही गौरा मैया आई कैसी रौनक
गणपति जी आए रिद्धि भी आई,
रिद्धि भी आई सिद्धि भी आई हो
नाच रही रिद्धि मैया आई कैसी रौनक,
आज तो मंदिर में बाज रही ढोलक
ब्रह्मा जी आई ब्रह्माणी भी आई,
मंदिर में बजने लगी है देखो ढोलक,
मैया सरस्वती भी नाचे आई कैसी रौनक,
आज तो मंदिर में बाज रही ढोलक
विष्णु जी आए लक्ष्मी भी आई,
मंदिर में बजने लगी है देखो ढोलक,
नाच रही लक्ष्मी मैया आई कैसी रौनक,
आज तो मंदिर में बाज रही ढोलक
शंकर जी आए गौरा माँ भी आई,
मंदिर में बजने लगी है देखो ढोलक,
नाच रही गौरा मैया आई कैसी रौनक,
आज तो मंदिर में बाज रही ढोलक
राम जी आए सीता माँ भी आई,
मंदिर में बजने लगी है देखो ढोलक,
नाच रही सीता मैया आई कैसी रौनक,
आज तो मंदिर में बाज रही ढोलक
कान्हा जी आए राधा माँ भी आई,
मंदिर में बजने लगी है देखो ढोलक,
नाच रही आए मैया आई कैसी रौनक,
आज तो मंदिर में बाज रही ढोलक
भजन - 2 - मेरो छोटो सो लंगुरियां लिरिक
मेरो छोटो सो लंगुरियां मेरो प्यारो सो लंगुरिया
तुझे माँ का दर्शन करा दूंगी मेरे छोटे से लगुरिया
जब लंगुरियां को भूख लगेगी,
भूख लगेगी तो भूख लगेगी,
मैं तो चिऊमिन डोसा खवाये दूंगी,
मेरो छोटो सो लंगुरियां,
तुझे माँ का दर्शन करा दूंगी
मेरे छोटे से लंगुरिया
जब लंगुरियां को प्यास लगेगी,
प्यास लगेगी तोहे प्यास लगेगी,
दर्शन करा मैं तो कैम्पा कोला पिलाये दूंगी,
मेरो छोटो सो लंगुरियां,
तुझे माँ का करा दूंगी
मेरे छोटे से लंगुरिया
जब लंगुरियां तोहे सर्दी लगेगी,
सर्दी लगेगी तोहे सर्दी लगे गी
तोहे कोट पेंट सिलवाई दूंगी,
मेरो छोटो सो लंगुरियां,
तुझे माँ का दर्शन करा दूंगी
मेरे छोटे से लंगौरैया
जब लंगुरियां तोहे गर्मी लगेगी,
गर्मी लगेगी तो गर्मी लगे गे,
तो एसी मैं सुल्वाई दूंगी,
मेरो छोटो सो लंगुरियां,
तुझे माँ का दर्शन करी दूंगी
मेरे छोटे से लंगुरिया
जब लंगुरियां तेरो मन न लगे गो,
मन न लागे गो मन न लागे गो.
तोहे डिस्को फ्लिम दिखाई दूंगी
मेरो छोटो सो लंगुरियां,
तुझे माँ का दर्शन करा दूँगी
मेरे छोटे से लंगुरिया ||
भजन - 3 मैया तेरा सोलह सिंगार लिरिक्स
जयकारा माँ जगदिया ज्योतावाली का,
बोलिये साचे दरबार की जय
हो मैया तेरा सोलह सिंगार है,
सोलह सिंगार है सोलह सिंगार है
ओ मैया तेरा सोलह सिंगार है
बिंदिया तेरी लाल है,
माँ टीका तेरा लाल है,
ओ मैया तेरा सोलह सिंगार है
ओ मैया तेरा सोलह सिंगार है
बाली तेरी लाल है,
माँ झुमके तेरे लाल है,
ओ मैया नथनी का रंग लाल है,
ओ मैया तेरा सोलह सिंगार है
ओ मैया तेरा सोलह सिंगार है
चूड़ी तेरी लाल है,
माँ मेहँदी तेरी लाल है,
ओ मैया साड़ी का रंग लाल है,
ओ मैया तेरा सोलह सिंगार है
ओ मैया तेरा सोलह सिंगार है
लहंगा तेरा लाल है,
माँ चोला तेरा लाल है,
ओ मैया चुनरी का रंग लाल है,
ओ मैया तेरा सोलह सिंगार है
ओ मैया तेरा सोलह सिंगार है
बिछुए तेरे लाल है,
माँ पायल तेरी लाल है,
ओ मैया महावर का रंग लाल है,
ओ मैया तेरा सोलह सिंगार है
ओ मैया तेरा सोलह सिंगार है
हलवा तेरा लाल है,
माँ पूरी तेरी लाल है,
ओ मैया भक्ति का रंग लाल है,
ओ मैया तेरा सोलह सिंगार है
ओ मैया तेरा सोलह सिंगार है
|
Navratri Special Mata Rani Ke Bhajan Lyrics |
भजन - 4 चलो बुलावा आया है
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है
ऊँचे पर्वत पर रानी माँ ने दरवार लगया है
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है
सारे जग में एक ठिकाना, सारे गम के मारो का
रास्ता देख रही है माता, अपने आँख के तारों का
मस्त हवाओं का एक झोका, यह संदेशा लाया है
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है
जय माता दी, जय माता दी
जय माता दी कहते जाओ आने जाने वालो को
चलते जाओ तुम मत देखो अपने पीछे वालो को
जिसने जितना दर्द सहा है उतना चैन भी पाया है
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है
ऊँचे पर्वत पर रानी माँ ने दरवार लगाया है
जय माता दी, जय माता दी
वैष्णो देवी के मंदिर में, लोग मुरादें पाते हैं
रोते रोते आते हैं, हँसते-हँसते जाते हैं
में भी मांग के देखूं जिसने जो माँगा वो पाया है
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है
जय माता दी, जय माता दी
मैं तो भी एक माँ हूँ, माता माँ ही माँ को पहचाने
बेटे का दुःख क्या होता है और कोई क्या जाने
उसका खून मैं देखूं कैसे जिसको दूध पिलाया है
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है ||
आपने ये लोकप्रिय भजन " माता रानी के भजन नवरात्रि Lyrics, ढोलक पर गाने वाले भजन लिरिक्स " सुना पढ़ा. आशा हे आपको ये भजन पसंद आया हे. इन भजनो पर लाखो लोग झूम उठते हे. ये भजन बड़े ही मधुर और कर्णप्रिय हे. ये भजन " Mata Bhajan Lyrics - माता भजन लिरिक्स | माता रानी के अलबेले भजन लिरिक्स " विभिन्न गायक द्वारा गाये गए हे. हमारा उद्देश्य केवल आपका मनोरंजन करना हे. ताकि आपकी भक्ति का मार्ग बना रहे और आपको हमेशा कुछ सहायता मिल सके.
आपका इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी प्रश्न या सुझाव हो तो आप हमारी साइट www.greatbhajan.live पर हमसे संपर्क कर सकते हे. इस भजन में माता रानी के श्रृंगार की महिमा की प्रशंसा की गई हे. नवरात्री के दिनों में मातारानी की पूजा 9 दिनों तक की जाती हे. प्रत्येक दिन माता रानी के अलग अलग रूपों में पूजा जाता हे और भजनो के साथ माता रानी की भक्ति की जाती हे. तो आप भी माता रानी की भक्ति भजनो के साथ कीजिये. जय माता दी.
नवरात्रि पर माता के हिंदी भजन , माता भजन लिरिक्स इन हिंदी, माता भजन lyrics, mata bhajan lyrics in hindi pdf, mata bhajan lyrics in punjabi, mata bhajan lyrics
0 टिप्पणियाँ