Shiv Bhajan He Shiv Shankar He Karunakar Lyrics | हे शिव शंकर हे करुणाकर शिव धुनि अनुराधा पौडवाल
इस आर्टिकल में आपके लिए अनुराधा पौडवाल जी का प्रसिद्ध भोलेनाथ शिव जी का भजन " hey shiv shankar hey karunakar - हे शिव शंकर हे करुणाकर Lyrics " यहाँ दिए गए हे | भजन के गायक और लिरिक्स की जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी हे |
मेने इस भजन को जब सुना तो मुझे ये भजन " हे शिव शंकर हे करुणाकर भोलेनाथ भजन " अत्यंत मधुर और मन को छू लेने वाला लगा और इस भजन में खो गया तो सोचा इस भजन को आपके साथ साझा करू | तो आइये आप और हम मिलकर इस भजन को सुनते हे | महादेव की कृपा हम सब पर बनी रहे |
Song Name - He Shiv Shambhu Sankat Harta
Singer - Anuradha Paudwal
Lyrics - Amar
Composer - Sanjay Raaj Gauri Nandan
Song Duration - 06:01 mins
Label - T-Series
Category -
Shiv Bhajan | Bholenath Bhajan Lyrics
हे शिव शंकर हे करुणाकर शिव धुनि अनुराधा पौडवाल | He Shiv Shankar He Karunakar Lyrics In Hindi
हे शिव शम्भू संकटहर्ता विघ्नविनाशी मंगल कर्ता
हे शिव शम्भू संकटहर्ता विघ्नविनाशी मंगल कर्ता
जिस पर होवे किरपा तुम्हारी पल में विपदा दूर हो सारी
जिस पर होवे किरपा तुम्हारी पल में विपदा दूर हो सारी
तुम सुख सागर जगदीश्वर हे तुम सुख सागर जगदीश्वर हे
हे शिव शंकर हे करुणाकर हे परमेश्वर परमपिता |
देवाधिदेव जय महादेवा सुर नर मुनि सब करते सेवा
देवाधिदेव जय महादेवा सुर नर मुनि सब करते सेवा
नमः शिवाय मंत्र पंचाक्षर जिसने जपा खुश हो गए उस पर
नमः शिवाय मंत्र पंचाक्षर जिसने जपा खुश हो गए उस पर
तुम हो दयालु हे भोलेश्वर तुम हो दयालु हे भोलेश्वर
हे शिव शंकर हे करुणाकर हे परमेश्वर परमपिता |
बम बम भोले डमरू बोले तुमने द्वार दया के खोले
बम बम भोले डमरू बोले तुमने द्वार दया के खोले
जो भी आया शरण तुम्हारी रक्षक बन गए तुम त्रिपुरारी
जो भी आया शरण तुम्हारी रक्षक बन गए तुम त्रिपुरारी
त्रिशूल धर हे महाकालेश्वर त्रिशूल धर हे महाकालेश्वर
हे शिव शंकर हे करुणाकर हे परमेश्वर परमपिता |
ब्रह्मा विष्णु ध्यान लगावे वेद पुराण शास्त्र यश गावे
ब्रह्मा विष्णु ध्यान लगावे वेद पुराण शास्त्र यश गावे
गिरिजापति अनंत विनाशी आनंद दाता विश्वप्रकाशी
गिरिजापति अनंत विनाशी आनंद दाता विश्वप्रकाशी
तुम सर्वेश्वर हे सोमेश्वर तुम सर्वेश्वर हे सोमेश्वर
हे शिव शंकर हे करुणाकर हे परमेश्वर परमपिता |
पूजन किये श्री राम तुम्हारा लंका जीती रावण मारा
पूजन किये श्री राम तुम्हारा लंका जीती रावण मारा
दीनानाथ प्रभु सुखदाता औढर दानी भाग्यविधाता
दीनानाथ प्रभु सुखदाता औढर दानी भाग्यविधाता
तुम रामेश्वर हे भक्तेश्वर तुम रामेश्वर हे भक्तेश्वर
हे शिव शंकर हे करुणाकर हे परमेश्वर परमपिता |
हे शिव शम्भू संकटहर्ता विघ्नविनाशी मंगल कर्ता
हे शिव शम्भू संकटहर्ता विघ्नविनाशी मंगल कर्ता |
आपने महादेव जी का ये लोकप्रिय भजन " He Shiv Shambhu Sankat Harta Bholenath Bhajan Lyrics | हे शिव शंकर हे करुणाकर लिरिक्स हिंदी में " सुना | आशा हे आपको ये मधुर भजन पसंद आया हे. इस भजन में भोलेनाथ शिव शंकर जी की महिमा का वर्णन किया गया हे. अगर आपको यह भजन पसंद है तो कृपया इस भजन को शेयर, लाइक या कॉमेंट जरूर करे ताकि हर कोई भोलेनाथ जी का भजन गाकर उनकी किरपा प्राप्त कर सके.
पोस्ट से सम्बंधित आप अपने सुझाव या प्रश्न हमें हमारी साइट www.greatbhajan.live पर दे सकते हे. आपके सुझावों का हमें इंतजार रहेगा. ऐसे ही और भजन लिरिक्स ( Latest Shiv Bhajan ) के लिए आप हमारी साइट www.greatbhajan.live पर विजिट कर सकते हे. धन्यवाद जय शिव शंकर.
0 टिप्पणियाँ