Lakhbir Singh Lakha Hanuman Bhajan Ram Kare Sab Kaam Jagat Ke Lyrics राम करे सब काम जगत के लिरिक्स

नमस्कार जय श्री राम | आज हम आपके लिए मशहूर भजन गायक श्री लखबीर सिंह लख्खा जी का गाया हुआ बालाजी भजन " राम करे सब काम जगत के काम राम के आए तुम " भजन के लिरिक्स लेकर आये हे | इस भजन में लख्खा जी की लयबद्धता जहां आध्यात्मिकता की सुगंध हर सांस के साथ आपके भीतर समा जाती है। इस भजन के माध्यम से अपने हृदय के द्वार खोलें और दिव्य प्रेम के अथाह सागर में डुबकी लगाएं। 

राम करे सब काम जगत के काम राम के आए तुम का हर सुर एक आध्यात्मिक अनुभव है, जो आपको जीवन की क्षणभंगुरता से परे, अनंत की ओर ले जाता है | इस भजन में ऐसी मस्ती हे की मन को असीम शांति मिलती हे | यहाँ इस भजन के लिरिक्स दिए जा रहे हे आप उन्हें पढ़कर बालाजी का भजन गा सकते हे | जय श्री राम |

Ram Kare Sab Kaam Jagat Ke
Ram Kare Sab Kaam Jagat Ke

Audio Credits -
Ram Kare Sab Kaam Jagat Ke mp3 Song
Song - Ram Kare Sab Kaam Jagat Ke
Singer - Lakhbir Singh Lakhha
Music – Ram Shankar
Lyrics – Ravi Chopra
Song Duration – 05:40 mins
Label – Nupur Audio
Category - 

Hanuman Bhajan Balaji Bhajan Shri Ram Bhajan

राम करे सब काम जगत के बालाजी भजन लिरिक्स हिंदी | Ram Kare Sab Kaam Jagat Ke Lyrics In Hindi


राम करे सब काम जगत के काम राम के आये तुम
राम करे सब काम जगत के काम राम के आये तुम
वीर सभी है राम के संग में महावीर कहलाये तुम
वीर सभी है रामायण में महावीर कहलाये तुम
हे हनुमान किसी विपदा में कभी नहीं घबराए तुम
वीर सभी है राम के संग में महावीर कहलाए तुम
वीर सभी है रामायण में महावीर कहलाये तुम
वीर सभी है रामायण में महावीर कहलाये तुम |

मूर्छित हुए लखन जब रण में प्रण तुमने ये मन में किया
उसे ना तुम छोड़ोगे जीवित कष्ट राम को जिसने दिया
श्री राम जय राम श्री राम जय राम
मूर्छित हुए लखन जब रण में प्रण तुमने ये मन में किया
उसे ना तुम छोड़ोगे जीवित कष्ट राम को जिसने दिया
तोड़ दिया बैरी का भरम सब जब संजीवनी लाये तुम
तोड़ दिया बैरी का भरम सब जब संजीवनी लाये तुम
वीर सभी है राम के संग में महावीर कहलाये तुम
वीर सभी है रामायण में महावीर कहलाये तुम |

राम सिया राम सिया राम सिया राम
राम सिया राम सिया राम सिया राम
राम सिया राम सिया राम सिया राम
राम सिया राम सिया राम सिया राम |

गये सिया माँ की सुधि लेने उड़ के सागर पार किया
अहंकार रावण का तोड़ा ऐसा तुमने वार किया
श्री राम जय राम श्री राम जय राम
गये सिया माँ की सुधि लेने उड़ के सागर पार किया
अहंकार रावण का तोड़ा ऐसा तुमने वार किया
जल रही पूंछ की अग्नि से लंका में आग लगाये तुम
जल रही पूंछ की अग्नि से लंका में आग लगाये तुम
वीर सभी है राम के संग में महावीर कहलाये तुम
वीर सभी है रामायण में महावीर कहलाये तुम |

करनी थी लंका पे चढ़ाई पर ये काम आसान ना था
सागर पे बांधा जाता इतना भी सामान्य ना था
श्री राम जय राम श्री राम जय राम
करनी थी लंका पे चढ़ाई पर ये काम आसान ना था
सागर पे बांधा जाता इतना भी सामान्य ना था
राम नाम लिख कर पानी पर तब पत्थर तैराये तुम
राम नाम लिख कर पानी पर तब पत्थर तैराये तुम
वीर सभी है राम के संग में महावीर कहलाये जी तुम
वीर सभी है रामायण में महावीर कहलाये तुम |

श्री राम श्री राम श्री राम श्री राम श्री राम
वीर सभी है रामायण में महावीर कहलाये तुम |

Ram Kare Sab Kaam Jagat Ke
Ram Kare Sab Kaam Jagat Ke

आपने बालाजी का ये भजन " राम करे सब काम जगत के काम राम के आए तुम Bhajan " सुना आशा हे आपको ये गीत " राम करे सब काम जगत के भजन " पसंद आया हे | इस भजन में प्रभु श्री राम के बजरंग बलि जी द्वारा किये गए कार्यो का वर्णन किया गया हे जिससे ये बताया गया हे की सारे जगत के काज प्रभु श्री राम जी करते हे उनके काम श्री हनुमान जी ने किये हे | 

इसके साथ ही आप नए भजनो के लिरिक्स के लिए कृपया हमारी साइट www.greatbhajan.live पर हमसे संपर्क करे | इसी तरह के और भी कई भजनो के लिरिक्स पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.greatbhajan.live को विजिट जरूर करें। अगर ये गीत आपको पसंद आया हे तो कृपया इसे शेयर जरूर करे | धन्यवाद | जय श्री राम |

Tags : राम करे सब काम जगत के Balaji Bhajan , राम करे सब काम जगत के लिरिक्स , Hanuman Bhajan Lyrics , Bajrang Bali Ke Bhajan, Balaji Ke Bhajan , Hanuman Ji Ke Bhajan , राम करे सब काम जगत के, Shri Ram Bhajan , Ram Kare Sab Kaam Jagat Ke Lyrics

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ