Kahe Garje Garaj Darave Balaji Bhajan Lyrics By Lakhbir Singh Lakha | काहे गरजे गरज डरावे

नमस्कार साथियो जय बजरंग बलि. आज हम आपके लिए मशहूर गायक श्री लखबीर सिंह लक्खा जी द्वारा गाया गया एक बड़ा ही जोशीला भजन " मंगलवार Special Superhit हनुमानजी का भजन काहे गरजे गरज डरावे Lakhbir Singh Lakha " भजन और इसके लिरिक्स लेकर आये हे. यह भजन/सांग श्री राम भक्त हनुमान जी को समर्पित हे. इस भजन में जब रावण सीता माता हो हर के ले गया तब माता सीता की खोज में हनुमान जी निकले और सागर पार करने के लिए सागर से विनती करने लगे. 

उस समय का वर्णन इस भजन " काहे गरजे गरज डरावे – Kahe Garje Garaj Darave Lyrics " में किया गया हे. रास्ता ना देने पर हनुमान जी क्रोधित हो जाते हे. इस भजन " Kaahe Garje I Hanuman Bhajan I LAKHBIR SINGH Bhajan " को जब मेने सुना तो ये भजन मुझे बड़ा ही मधुर और अच्छा लगा. इसलिए इस भजन को और इसके लिरिक्स हिंदी और अंग्रेजी में आपके साथ साझा कर रहा हु.


Hanuman Bhajan | Balaji Bhajan Lyrics
Hanuman Bhajan | Balaji Bhajan Lyrics

-:Song Detail:-
Kahe Garje Garaj Darave mp3 Song
Song Name - Kahe Garje Garaj Darave
Singer – Lakhbir Singh Lakha
Music - Durga Natraj
Song Duration - 06:47 mins
Label – T-Series
Category -

Hanuman Bhajan | Balaji Bhajan Lyrics


Kahe Garje Garaj Darave Balaji Bhajan Lyrics By Lakhbir Singh Lakha | काहे गरजे गरज डरावे


काहे गरजे गरज डरावे,
हनुमान जी ने श्री राम जी का नाम लेकर छलांग लगाई और समुन्द्र देव प्रकट हो गए बोले ऐ कौन हे मेरी आज्ञा के बिना मेरे ऊपर से छलांग लगाने वाले | हनुमान जी ने विनती की हे विद्वान् ब्राह्मण ऐ सागर देव मेरी विनती सुनिए |

काहे गरजे गरज डरावे बिन बात के आंख दिखावे,
काहे गरजे गरज डरावे बिन बात के आंख दिखावे,
जाने भी दे जाने दे उस पार ऐ सागर
जाने भी दे जाने दे उस पार ऐ सागर
मैं रामदूत हनूमाना, मैं रामदूत हनुमाना,
मुझको गढ़ लंका है जाना,
माता सिया की पाने खबरसार ऐ सागर
जाने भी दे जाने दे उस पार ऐ सागर
काहे गरजे गरज डरावे |

" हनुमान जी ने कहा हे सागर देव रावण माँ सिया का हरण करके ले गया हे | में रामदूत हनुमान हु मुझको जाने दीजिये | "

रावण दुराचारी मात का ले गया करके हरण,
और दंड देना चाहिए जो ऐसा करे आचरण,
वो भी अपराधी है ऐसे अधमी को जो दे शरण,
वो भी अपराधी है ऐसे अधमी को जो दे शरण,
चिंता में है राम रघुनंदन,
चिंता में है राम रघुनंदन,
दुखों से घिरे दुख भंजन,
ऐसे में मुझसे ना कर तकरार सागर
जाने भी दे जाने दे उस पार ओ सागर,
काहे गरजे गरज डरावे |

" हनुमानजी ने कहा हे सागर देव आप पूज्य ब्राह्मण हो, विद्वान् हो मुझे रास्ता दीजिये जिद मत कीजिये | "

हे पूज्य आप विद्वान ब्राह्मण को बड़प्पन चाहिए,
श्री राम की सेवा में थोड़ा हाथ आप बटाइए,
दीजिए मुझे रास्ता कुछ रास्ता बतलाइए,
दीजिए मुझे रास्ता कुछ रास्ता बतलाइए,
अगर तू जिद पे अपनी अड़ेगा,
अगर तू जिद पे अपनी अड़ेगा,
फिर कुछ मुझको करना पड़ेगा,
जैसे चाहो वैसे ही मैं तैयार हूं ओ सागर
जाने भी दे जाने दे उस पार ओ सागर,
काहे गरजे गरज डरावे |

Hanuman Bhajan | Balaji Bhajan Lyrics
Hanuman Bhajan | Balaji Bhajan Lyrics

" हनुमान जी ने कहा ऐ सागर में श्री राम के काज के लिए कुछ भी कर जाऊंगा मेरा रास्ता ना रोक | "

राम जी के काज हित मैं तो कुछ भी कर जाऊंगा,
अंजुली में भर तुझे एक घूंट में पी जाऊंगा,
अंजनी का लाल हूं नहीं दूध को लज्जाऊँगा,
अंजनी का लाल हूं नहीं दूध को लज्जाऊँगा,
ओ लक्खा मान ले विनती मेरी,
औ लक्खा मान ले विनती मेरी,
मुझको बहुत हो रही देरी,
कर दे सरल पे इतना सा उपकार सागर,
जाने भी दे जाने दे, उस पार ओ सागर,
हो काहे गरजे गरज डरावे |

काहे गरजे गरज डरावे बिन बात के आंख दिखावे,
काहे गरजे गरज डरावे बिन बात के आंख दिखावे,
जाने भी दे जाने दे उस पार ऐ सागर
जाने भी दे जाने दे उस पार ऐ सागर
मैं रामदूत हनूमाना, मैं रामदूत हनुमाना,
मुझको गढ़ लंका है जाना,
माता सिया की पाने खबरसार ऐ सागर
जाने भी दे जाने दे उस पार ऐ सागर,
जाने भी दे जाने दे उस पार ऐ सागर,
हो काहे गरजे गरज डरावे |

Jaane Bhi De Jane De Us Paar Sagar LYRICS, Jana Bhi De Uss Par Ae Sagar Lakhbir Singh Lakha, मंगलवार Special Superhit हनुमानजी का भजन काहे गरजे गरज डरावे


आपने बालाजी को समर्पित लखबीर सिंह लक्खा जी का ये लोकप्रिय भजन " मंगलवार Special Superhit हनुमानजी का भजन काहे गरजे गरज डरावे Lakhbir Singh Lakha " सुना | आशा हे आपको ये मधुर भजन पसंद आया हे. इस भजन में यह बताया गया हे की किस प्रकार हनुमान जी माता सीता की खोज में जाते हे और किस प्रकार अपनी शक्तियों का उपयोग करते हे आदि वृतांत का वर्णन किया गया हे. इनका ये बालाजी का भजन " मंगलवार Special Superhit हनुमानजी का भजन काहे गरजे गरज डरावे Lakhbir Singh Lakha " पुरे देश में धूम मचा रहा हे. 

अगर आपको यह भजन पसंद है तो कृपया इस भजन “ Jaane Bhi De Jane De Us Paar Sagar LYRICS Bhajan “ को शेयर, लाइक या कॉमेंट जरूर करे. पोस्ट से सम्बंधित आप अपने सुझाव या प्रश्न हमें हमारी साइट www.greatbhajan.live पर दे सकते हे. आपके सुझावों का हमें इंतजार रहेगा. ऐसे ही और भजन लिरिक्स ( Balaji Bhajan Lyrics ) के लिए आप हमारी साइट www.greatbhajan.live पर विजिट कर सकते हे. धन्यवाद जय श्री बजरंग बलि.


Tags - हनुमान जी के भजन लिखित में, सालासर बालाजी के भजन Lyrics, मंगलवार हनुमान जी के भजन Lyrics, चरणों में बैठे हनुमान लिरिक्स, Bhajan Lyrics in Hindi, लखबीर सिंह लक्खा जी के भजन, Top Lakhbir Singh Lakha Bhajan Lyrics, कीजो केसरी के लाल Keejo Kesari Ke Laal with Lyrics, Lakhbir Singh Lakkha Hanuman Ji Bhajan with Lyrics

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ