नमस्कार ग्रेट भजन के मंच पर आपका स्वागत हे | आज की इस भजन कड़ी में प्रसिद्ध भजन “ ये चमक ये दमक फूलवन सी महक ” भजन और इसके लिरिक्स लेकर आये हे | यह भजन भगवान श्रीकृष्ण के प्रति भक्ति और प्रेम को अभिव्यक्त करने के साथ साथ विशेष रूप से श्री कृष्ण और राधा रानी की प्रेम लीला और उनकी पवित्र दिव्यता को वर्णित करता है। इस भजन " Ye Chamak Ye Damak Lyrics in Hindi " में मुख्य रूप से राधा और कृष्ण की छवि को दर्शाया गया है और यह बताया गया है कि जहा भी भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी जी उपस्थिति हो वहा सब कुछ अलौकिक और आनंदमय हो जाता है।
 |
Krishna Bhajan Lyrics |
सभी भक्त भगवान से यह प्रार्थना करते हैं कि उनकी भक्ति हमेशा अटूट और वंदनीय बनी रहे और वे सदैव श्री कृष्ण के चरणों में समर्पित रहें। इस भजन "
ये चमक ये दमक भजन लिरिक्स – Ye Chamak Ye Damak Lyrics in Hindi " के लिरिक्स यहाँ निचे दिए गए हे | आप उन्हें पढ़कर और गाकर
श्री कृष्ण की भक्ति कर सकते हे | धन्यवाद जय श्री कृष्णा |
ये चमक ये दमक भजन लिरिक्स – Ye Chamak Ye Damak Lyrics in Hindi Sudhir Vyas
ये चमक ये दमक फूलवन सी महक
सब कुछ सरकार तुम्हई से है
सब कुछ सरकार तुम्हई से है
इठला के पवन, चूमे सैया के चरण
बगियन मा बहार तुम्हई से है
बगियन मा बहार तुम्हई से है |
तू हे मोरा सजन में हु तौरी
अब लाज बलम रखियो मोरी
अब लाज बलम रखियो मोरी
चाहे रुक जाऊ चाहे टूट जाऊ
चाहे रुक जाऊ चाहे टूट जाऊ
मेरे दिल को प्यार तुम्हई से हे
सब कुछ सरकार तुम्हई से है |
कहे जोगन थाम तोरी बईया
तुम जानत हो सब कुछ सैया
तुम जानत हो सब कुछ सैया
तोरी प्रीत मेरो ये धाग लिया
तोरी प्रीत मेरो ये धाग लिया
ये बनाव श्रृंगार तुम्हई से है
सब कुछ सरकार तुम्हई से है |
मैं तो भूल गयी कुछ भी कहना
तोरी प्रीत में रोवत है नैना
तोरी प्रीत में रोवत है नैना
रग रग में बसी है प्रीत तोरी
रग रग में बसी है प्रीत तोरी
अखियन में खुमार तुम्हई से है
सब कुछ सरकार तुम्हई से है |
मेरा दिल ले लो मेरी जा ले लो
मेरा तन ले लो मेरा मन ले लो
मेरा तन ले लो मेरा मन ले लो
मेरे इश्क को निस्बत है तुमसे
मेरे इश्क को निस्बत है तुमसे
मेरा हार श्रृंगार तुम्हई से है
सब कुछ सरकार तुम्हई से है |
ये चमक ये दमक फूलवन सी महक
सब कुछ सरकार तुम्हई से है
सब कुछ सरकार तुम्हई से है
इठला के पवन चूमे सैया के चरण
बगियन मा बहार तुम्हई से है
बगियन मा बहार तुम्हई से है
सब कुछ सरकार तुम्हई से है
सब कुछ सरकार तुम्हई से है
तुम्हई से है तुम्हई से है |
Ye Chamak Ye Damak Bhajan mp3 Song
Song Name - Ye Chamak Ye Damak
Singer – Pandit Sudhir Vyas
Song Duration - 05:58 mins
Label – Pandit Sudhir Vyas
Category -
"ये चमक ये दमक" भजन का महत्व -
भक्ति और समर्पण की प्रेरणा रूपी यह भजन हमें यह सिखाता है कि सच्चा सुख और शांति ईश्वर के प्रति समर्पण और आस्था में ही निहित है। प्रकृति के प्रति आदर के माध्यम से ईश्वर की महिमा को समझाया गया है, जो हमें प्रकृति के प्रति कृतज्ञ और संवेदनशील बनने की प्रेरणा देता है। यह रचना हमें आत्मसमर्पण और निस्वार्थ भक्ति का मार्ग अपनाने की प्रेरणा देती है।
ये चमक ये दमक भजन की विशेष बात यह हे की प्रकृति का सौंदर्य और ईश्वर की महिमा से भजन का प्रारंभ प्रकृति की सुंदरता और ईश्वर की कृपा का वर्णन करते हुए होता है। इस भजन में हम बताते हैं कि फूलों की महक, बगीचों की बहार, और पवन का इठलाना सब ईश्वर की उपस्थिति का प्रतीक हैं। यह संदेश देता है कि ईश्वर की कृपा से ही यह सृष्टि जीवंत और सुंदर है।
भजन से प्राप्त संदेश-
यह भजन भगवान की उपस्थिति को जीवन का आधार मानता है। इससे यह प्रेरणा मिलती है कि व्यक्ति को भगवान की भक्ति में लीन होकर अपने जीवन को पवित्र और आनंदमय बनाना चाहिए। यह भजन भारत के कई भागों में विशेष रूप से कृष्ण जन्माष्टमी, सत्संग, और भजन-कीर्तन कार्यक्रमों में गाया जाता है। इसकी सरलता और मधुरता इसे भक्तों के बीच लोकप्रिय बनाती है।
 |
Krishna Bhajan Lyrics |
आपने ये लोकप्रिय भजन " ये चमक ये दमक भजन लिरिक्स – Ye Chamak Ye Damak " सुना . आशा हे आपको ये भजन पसंद आया हे . इस भजन की जानकारी यहाँ दी गयी हे . भजन की प्रसिद्ध पंक्तियाँ - “ये चमक, ये दमक, ये कन्हैया की महिमा, चमके ये कान्हा जहाँ, महके सारा गोकुल" इस प्रकार है . “ये चमक ये दमक” भजन को सुनते हुए भक्त कृष्ण की दिव्यता को महसूस करते हैं और एक गहरे आत्मिक अनुभव का आनंद लेते हैं। यह भजन भगवान के प्रति श्रद्धा, समर्पण, और प्रेम को जगाने का कार्य करता है साथ ही एक भावनात्मक जुड़ाव सा हो जाता हे .
ये चमक ये दमक भजन लिरिक्स – Ye Chamak Ye Damak एक बहुत ही प्यारा भजन है . इस भजन “ Ye Chamak Ye Damak Bhajan “ को शेयर, लाइक या कॉमेंट जरूर करे. पोस्ट से सम्बंधित आप अपने सुझाव या प्रश्न हमें हमारी साइट www.greatbhajan.live पर दे सकते हे. आपके सुझावों का हमें इंतजार रहेगा. ऐसे ही और भजन लिरिक्स ( Krishna Bhajan Lyrics ) के लिए आप हमारी साइट www.greatbhajan.live पर विजिट कर सकते हे. धन्यवाद जय श्री कृष्णा.
Bhajan Tag - Sudhir Vyas – Ye Chamak Ye Damak Lyrics, ये चमक ये दमक भजन लिरिक्स, ये चमक ये दमक लिरिक्स Hindi, Sudhir vyas Ye Chamak Ye Damak, Krishna Bhajan Lyrics, Bhajan Lyrics, Krishna Bhajan, Latest Krishna Bhajan, Latest Bhajan Lyrics, New Krishna Bhajan, New Hindi Bhajan Lyrics
0 टिप्पणियाँ