नमस्कार आज हम आपके लिए श्री श्री सांवरिया सेठ जी का एक बड़ा ही जोशीला और मस्तीभरा भजन " Meri Gadi Mera Bangla Sab Tero Sanvariya mp3 Song || Sanwariya Seth Bhajan " भजन और इसके लिरिक्स लेकर आये हे. सांवरिया सेठ जी का राजस्थान के चित्तौरगढ़ जिले के मण्डफिया क्षेत्र में बड़ा ही प्रसिद्ध मंदिर हे | लाखो की संख्या में यहाँ भीड़ रहती हे | इस भजन को प्रसिद्ध राजस्थानी गायक श्री गोकुल शर्मा जी ने अपनी सुरीली और मनमोहक आवाज में गाया हे. इस भजन को सुनते ही मन मस्त और मगन हो जाता हे.
इस भजन " Meri Gadi Mera Bangla Sab Tero Sanvariya mp3 Song लिरिक्स " में श्री सांवरिया सेठ जी के उपकार और आशीर्वाद के बारे में गाया गया हे और एक भक्त द्वारा अपने हालातो को बताया गया हे. इस भजन " Sab kuch tero sarkar lyrics | Gokul Sharma भजन " के लिरिक्स यहाँ निचे दिए गए हे आप भजन का आनंद उठाये और सांवरिया सेठ जी की भक्ति करे. धन्यवाद जय श्री श्याम |
 |
Sanwariya Seth Bhajan |
Meri Gadi Mera Bangla Sab Tero Sanwariya Seth Song | सब तेरो सांवरिया सेठ मेरा तो कुछ भी नहीं Gokul Sharma New Bhajan
सब तेरो सांवरिया सेठ मेरा तो कुछ भी नहीं
मेरा तो कुछ भी नहीं |
मेरी गाड़ी, मेरा बंगला, मेरा पैसा, सब तेरा,
सब कुछ तेरो सरकार मेरा तो कुछ भी नहीं
सब तेरो सांवरिया सेठ मेरा तो कुछ भी नहीं
मेरा तो कुछ भी नहीं,
मेरी गाड़ी, मेरा बंगला, मेरा पैसा, सब तेरा,
सब कुछ तेरो सरकार मेरा तो कुछ भी नहीं
सब तेरो सांवरिया सेठ मेरा तो कुछ भी नहीं
मेरा तो कुछ भी नहीं |
यह प्लॉट, रोकड़ नोट, सांवरिया का है, सपोर्ट
मेरे बिजनेस में तेरा हाथ मेरा तो कुछ भी नहीं
मैं तो पुतला हूं सांवरिया सेठ चाबी तेरे हाथ में रखी
चाबी तेरे हाथ में रखी
मेरी शॉप, चले टॉप, बिजनेस दिया तुझे सौप
मैं तो चाकर हुं तेरो रे सांवरिया मेरा तो कुछ भी नहीं
मैं तो दर का हूं तेरा रे भिखारी मेरा तो कुछ भी नहीं
मेरा तो कुछ भी नहीं |
मेरा सोना, मेरी चांदी, दुनिया तो है दीवानी
खाली हाथ आए सरकार मेरा तो कुछ भी नहीं
सब तेरो सांवरिया सेठ मेरा तो कुछ भी नहीं
मेरा तो कुछ भी नहीं
मेरे बच्चे, तेरे पर्चे, तू उठावे घर खर्चे
मैं तो बालक हूं तेरा अंजान मेरा तो कुछ भी नहीं
सब तेरी कृपा हैं सेठ मेरा तो कुछ भी नहीं
मेरा तो कुछ भी नहीं |
 |
Sanwariya Seth Bhajan |
मेरा खेत, मेरा लसण, मेरी अम्मल, मेरा कंबलसब कुछ तेरो सरकार मेरा तो कुछ भी नहीं
सब तेरो सांवरिया सेठ मेरा तो कुछ भी नहीं
मेरा तो कुछ भी नहीं,
मेरा मन, मेरा धन, मेरा तन, है अर्पण,
सब कुछ तेरो सरकार मेरा तो कुछ भी नहीं
सब तेरो सांवरिया सेठ मेरा तो कुछ भी नहीं
मेरा तो कुछ भी नहीं |
मारुति नंदन गौशाला, तू है गायों का गोपाला
यह भी तू जाने और तेरा काम मेरा तो कुछ भी नहीं
सब गायों का रखना रखे ध्यान में तो कुछ जानू नहीं
में तो कुछ जानू नहीं,
मेरे गाने, तुम चलाते, इंस्टा फेसबुक पे छाते
यह भी तेरे सांवरिया सेठ मेरा तो कुछ भी नहीं
मेरे डीजे पर तेरा नाम वो भी मेरा नहीं
में तो कुछ जानू नहीं |
यह स्टूडियो तेरा बॉस चाहे फायदा दो या लॉस
गोकुल केवे हे सच्ची बात मेरा तो कुछ भी नहीं
सब सेठो के तुम सरताज मंडफिया सा और नहीं
मंडफिया सा और नहीं,
मेरी गाड़ी, मेरा बंगला, मेरा पैसा, सब तेरा,
सब कुछ तेरो सरकार मेरा तो कुछ भी नहीं
सब तेरो सांवरिया सेठ मेरा तो कुछ भी नहीं
मेरा तो कुछ भी नहीं |
Meri Gadi Mera Bangla Sab Tero Sanvariya mp3 Song
Song Name - Meri Gadi Mera Bangla Sab Tero Sanvariya
Singer – Gokul Sharma
Lyrics – S S
Artist - Sanvariya Seth Ji
Music – Sharma Brothers
Music Studio – SK Studio
Song Duration - 05:36 mins
Label – Gokul Music Balaji Studio HD
Category -
Shyam Bhajan ( Sanwariya Seth Bhajan )
आपने श्री सांवरिया सेठ जी का इतना रोमांचक भजन सुना. आशा हे आपको ये भजन “ मेरी गाड़ी मेरा बंगला हिन्दी लिरीक्स सॉन्ग, Sanwariya Seth Bhajan Lyrics “ पसंद आया हे. इस भजन “ सब तेरो सांवरिया सेठ मेरा तो कुछ भी नहीं !! Gokul Sharma New Bhajan “ में इन्होने भक्तो का श्री सांवरिया सेठ जी के प्रति अटूट प्रेम और विश्वास के बारे में बताया गया हे और बताया हे की इस दरबार में जो कोई भी आता हे उसे सांवरिया सेठ निराश नहीं भेजते हे.
यही इस दरबार की खासियत हे. आप इस भजन “ सब तेरो सांवरिया सेठ मेरा तो कुछ भी नहीं !! Gokul Sharma New Bhajan “ का आनंद लीजिये और आपका कोई भी प्रश्न या सुझाव हो तो आप हमें हमारी साइट www.greatbhajan.live पर जरूर संपर्क करे. आपके सुझावों का हमें बेसब्री से इंतजार रहेगा. धन्यवाद जय श्री सांवरिया सेठ।
मेरी गाड़ी मेरा बंगला हिन्दी लिरीक्स सॉन्ग, Sanwariya Seth Bhajan Lyrics, मेरी गाड़ी मेरा बंगला सब तेरो सांवरिया सेठ ll सांवरिया ll गोकुल शर्मा न्यू सांवरिया भजन #gokulsharma, सब तेरो सांवरिया सेठ मेरा तो कुछ भी नहीं !! Gokul Sharma New Bhajan, shyam bhajan, Krishna bhajan
0 टिप्पणियाँ